चीन (China) में बाद से कहर से 61 लोगो की मृत्यु हो गयी है और 356000 लोगो को उनके घरो से विस्थापित कर दिया गया है। इस सप्ताह भारी बारिश और बाढ़ ने दक्षिणी और मध्य चीन में कहर बरपाया था। चीनी बचाव विभागों ने यह सूचना जारी की है।
गुरूवार को पब्लिक नोटिस में चीन के आपातकाल प्रबंधन मंत्रालय ने कहा कि “बाढ़ के दौरान 9300 घर तबाह हो चुके हैं और 3.71 हेक्टयर कृषि भूमि नष्ट हो चुकी है। प्रत्यक्ष आर्थिक घाटा अनुमानित 13.35 अरब युआन यानी 1.93 अरब डॉलर है।”
उन्होंने कहा कि “बाढ़ के पानी से 43000 लोगो को बचाया जा चुका है। इससे प्रभावित क्षेत्रचीन के दक्षिणी पूर्वी में स्थित ग्वांगडोंग प्रान्त था। गर्मियों के दौरान चीन नियमित तौर पर दक्षिणी क्षेत्र में सूखे की मार झेलता है और दक्षिण में बाढ़ का कहर रहता है।
आपातकाल मंत्रालय ने चेतावनी दी कि उत्तरी क्षेत्रों में इस वर्ष स्तर कम रहा था जबकि भारी बारिश से येलो नदी में बाढ़ आने का संभावनाएं है।