नानचांग (चीन), 11 जुलाई (आईएएनएस)| चीन के जिआंगशी प्रांत में जून से आई बाढ़ में 22 लोगों की मौत हुई है और 70 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।
अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बाढ़ से 594,000 लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है और 469,300 हेक्टेयर की फसल प्रभावित हुई। इससे 15.9 अरब युआन (2.3 अरब डॉलर) का प्रत्यक्ष अर्थिक नुकसान हुआ।
जिआंगशी की 29 नदियों में 6 जुलाई से पानी, बाढ़ के चेतावनी स्तर को पार कर गया, ऐसा भारी बारिश की वजह से हुआ। इस प्रांत में कई आपातकालीन प्रतिक्रियाओं को शुरू किया गया और बाढ़ रोकथाम व बचाव कार्य के लिए 1.7 करोड़ युआन दिया गया है।
प्रांतीय मौसम विभाग का पूवार्नुमान है कि शुक्रवार को क्षेत्र में फिर से बारिश होगी और अगले मंगलवार तक जारी रहेगी।