Thu. Jan 23rd, 2025
    पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान खान

    भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए चीन ने पाकिस्तान जाने वाली सभी हवाई यात्राओं पर पाबंदी लगा दी है। चीन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि “पाकिस्तान से आने और जाने वाली सभी यात्राओं को रद्द कर दिया गया है, जिसमे कनेक्टिंग फ्लाइट भी शामिल है।”

    चीन के इस फैसले के बाद मध्य एशिया जाने वाले सभी विमानों को भारत, म्यांमार के मार्ग से भेजेंगे। चीन अपने सदाबहार दोस्त पाकिस्तान का मुश्किल में साथ निभाता है।

    पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 मिराज और 200 लड़ाकू विमानों से आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया है। भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा पार कर आतंकवादियों के ठिकानों पर 1000 किलोग्राम के बम गिराए और उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया था।

    बाद में पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया और राजौरी सेक्टर में कुछ बम गिराए, जिसके बाद उनके एक लड़ाके को गोली मार दी गई। भारत ने कहा कि बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर में एफ -16 लड़ाकू विमान को मार गिराया।

    तीनों सेना के प्रमुखों की प्रेस कॉफ्रेंस में एयर वाइस मार्शल कपूर ने बताया कि पाक कहता रहा है उसने एफ 16 का इस्तेमाल नही किया लेकिन भारत प्रशासित कश्मीर में एमरैम मिसाइल के टुकड़े बरामद हुए हैं। विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई पर उन्होंने कहा कि उनके वापसी की ख़ुशी है लेकिन पाक ने ऐसा जेनेवा कन्वेंशन के तहत किया है।वायुसेना ने कहा कि पाक झूठे दावे कर रहा है, मिसाइल के टुकड़ों के आलावा इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर भी मिले हैं जो पाक के दावे को गलत बताते हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *