Wed. Jan 8th, 2025
    पाकिस्तान में चीन का सैन्यकरण करने की गोपनीय योजना

    अमेरिका के अखबार न्यूयॉर्क टाइम ने एक रिपोर्ट में खुलासा किया कि पाकिस्तान और चीन के मध्य गोपनीय तरीके हथियारों और लड़ाकू विमानों के निर्माण का समझौता किया गया है। चीन ने इस रिपोर्ट को ख़ारिज किया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुन्यिंग ने कहा कि हमारी सूचना के मुताबिक यह रिपोर्ट सही नहीं है। उन्होंने कहा कि सीपीईसी लंबी अवधि के हितों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है।

    करीबी मित्र चीन और पाकिस्तान मिलकर जे-17 थंडर का संयुक्त रूप से निर्माण कर रहे हैं। पाकिस्तान की निगाहें स्टील्थ फाइटर सहित नए तकनीक के चीनी जेट पर है।

    न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट

    न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट “चीन की ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ इन पाकिस्तान टेकस अ मिलिट्री टर्न”, में कहा कि चीन जिस योजना को शांतिपूर्ण कहता है, जिसमे पाकिस्तान रक्षा सम्बन्धी परियोजनाओं में सहयोग कर रहा है, साथ ही इस गोपनीय योजना के तहत नए लडाकू विमानों का निर्माण भी किया जा रहा है।

    पाकिस्तान की रूप में चीन को एक ऐसा जवाबदेही राष्ट्र मिल गया है, जो सीमा साझा करता है, जिसके साथ ऐतिहासिक सहयोग है, क्षेत्रीय प्रतिद्वंदी भारत का विरोधी है, हथियारों को बेचने के लिए एक विशाल बाज़ार और संसाधनों का धनी है।

    रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान की करोड़ों की सैन्य सहायता को रोक दिया था, उस दौरान पाकिस्तान वायु सेना और चीनी अधिकारियों ने इस गोपनीय योजना को अंतिम रूप दे दिया था। इस गुप्त योजना की न्यूयॉर्क टाइम्स ने समीक्षा कर कहा कि यह योजना पाकिस्तान और चीन के संबंधों को अधिक मज़बूत कर देगी। पेंटागन के सहयोगी विभाग ने हाल ही में कहा था कि दशकों की असफलता के बाद अब चीन सैन्यकरण करने का प्रयास कर रहा है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *