Wed. Dec 25th, 2024
    गिरफ्तार चीनी वकील की पत्नी का अनोखा प्रदर्शन

    नज़रबंद चीनी वकील और उसके तीन समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन करने के लिए अपने सिर मुंडवा लिए थे। उन्होंने बीजिंग की अदालत में अपने पति की अनिश्चितकालीन कैद के खिलाफ याचिका दायर की थी। चारों महिलायें दक्षिण होंग्सेकुन पीपल्स हाई कोर्ट में प्रतीकात्मक प्रदर्शन के लिए गयी थी और देश में नियम कानून के मुद्दों को ताक पर रखने की बात उठाई थी।

    महिलाओं का अनोखा प्रदर्शन

    चीनी मीडिया के मुतबिक अदालत के बाहर चारों महिलाओं ने चिल्लाकर कहा कि “हम गंजे हो सकते हैं, लेकिन देश न्याय विरुद्ध नहीं हो सकता है।” पुलिस महिलाओं को अदालत में घुसने से रोक रही थी।

    9 जनवरी, 2015 को वकीलों और कार्यकर्ताओं पर व्यापक कार्रवाई की गयी थी,इस दौरान इन महिलाओं के पति को नज़रबंद किया गया था।

    चीन की कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई

    वकील वांग कुंज्हांग ने कहा कि जो राजनीतिक कार्यकर्ताओं और भूमाफिया द्वारा पीड़ितों का बचाव करता है, उस एकार्र्वय के दौरान लापता कर दिया जाता है। वांग उन वकीलों और कार्यकर्ताओं में से एक है जिन्हें कथित कार्रवाई में रिहा कर दिया गया है या जिन पर कार्रवाई होनी बाकी है।

    ली वेन्जु ने कहा कि मेरे पति को बिना संपर्क के कैद कर लिया गया और पर्याप्त विवरण भी नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे जवाबी चाहिए कि विभाग क्यों बाधित प्रक्रिया को पूरी नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि क्यों विभाग हमारे पारिवारिक वकील को मेरे पति से मुलाकात की इजाजत नहीं दे रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि बीते तीन सालों में मैंने पुलिस में 30 फ्रीडम ऑफ़ इनफार्मेशन की अर्जी दी है, जो बगैर जवाब के वापस भेज दी गयी थी।

    दक्षिणपंथी कार्यकर्ता जही यंमिन की पत्नी ने कहा कि “वह कैद में अपने पति के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ प्रदर्शन कर कर रही है।” उन्होंने कहा कि कैद में वांग की तबियत निरंतर बिगडती जा रही है और वह अब भी निगरानी में हैं। तीन वर्ष पूर्व हुई इस कारवाई में गिरफ्तार अधिकतर वकील और कार्यकर्ता या तो नज़रबंद है या जेल में हैं।

    इनमे में कई केसों ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की ध्यान आकर्षित किया है। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने मई में बीजिंग की यात्रा के दौरान गिरफ्तार वकील की पत्नी ली वेन्ज्हू से मुलाकात की थी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *