Thu. Jan 23rd, 2025
    चीनी राकेट

    चीन समस्त विश्व में राकेट लांच करने और तकनीकी आविष्कारों में अग्रणी देश बनकर उभर रहा है। हाल ही में चीन ने कई राकेट का सफल परिक्षण किया है। अधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने एक नए अन्तरिक्ष राकेट को सफलतापूर्वक परिक्षण किया है। चीन का यह राकेट अन्तरिक्ष में सिंगल आवाजहन प्रणाली विकास में सहायक साबित होगा।

    ख़बरों के मुताबिक चीन की स्पेस टेक्नोलॉजी इनोवेशन सेंटर और नेशनल की लेबोरेटरी ऑफ़ एयरोस्पेस इंटेलीजेंट कंट्रोल टेक्नोलॉजी ने मिलकर इस राकेट का सफल परिक्षण किया है। इस संस्थान ने इसी वर्ष प्रोजेक्ट के विषय में जानकारी जुटानी शुरू की थी, और एक टीम का गठन भी किया था। यह संस्थान आगे भी ऐसी तकनीक के आविष्कार के लिए अनुसंधान कर रहा है।

    सूत्रों के मुताबिक, यह आविष्कार स्पेस ट्रांसपोर्ट सिस्टम के विकास के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। साथ ही एक से अधिक ट्रांसपोर्ट प्रणालियों के विकास के लिए बेहतर साबित होगा। साथ ही यह सिंगल वोयेज स्पेस ट्रांसपोर्टेशन को कॉम्बिनेशन ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम मे परिवर्तित करने में सहयोगी होगा।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *