Tue. Dec 24th, 2024
    मोदी शाह

    भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर भारत ही नहीं पूरी दुनिया में छाई हुई है। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में भी मोदी मैजिक को काफी माना जाता है। वहीं अब भारत के प्रतियोगी व पड़ोसी देश चीन ने भी आखिरकार नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को स्वीकार कर लिया है। चीन ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि साल 2017 पूरी तरह से ब्रांड मोदी के नाम रहा है।

    चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ में प्रकाशित एक लेख में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की प्रशंसा की गई है। ‘मोदी वेव वर्क्स मैजिक फॉर इंडियाज रूलिंग बीजेपी इन 2017’ शीर्षक वाले इस लेख में कहा गया है कि भारतीय राजनीति में साल 2014 से सत्ता पर कायम रहे पीएम मोदी के लिए साल 2017 काफी शानदार रहा।

    इस लेख में कई विषयों जैसे भाजपा, नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, भारत का राजनैतिक वातावरण, सरकार द्वारा लिए गए फैसले आदि विषयों पर बातचीत की गयी थी। लेख में यह भी लिखा कि सरकार द्वारा कुछ कड़े फैसले लिए जाने के बावजूद भी जनता का भरोसा सरकार पर कायम है।

    चीन ने इसे मोदी मैजिक बताया है। लेख में बताया कि मोदी सरकार ने तीन साल सफलतापूर्वक पूरे कर लिए है। इस साल भी मोदी नेतृत्व में गुजरात व हिमाचल प्रदेश के चुनावों में शानदार जीत हासिल की है। 2017 विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत को लेख में मोदी मैजिक ही माना है।

    2014 से जारी मोदी लहर नहीं हो रही खत्म – चीनी मीडिया

    लेख के मुताबिक पीएम मोदी के नेतृत्व को भारत की अधिकांश जनता ने स्वीकार किया है। कई ऐसे राज्यों में बीजेपी ने अपनी सरकार बनाई है जहां पर उसका बिल्कुल भी दबदबा नहीं था। 2014 से जारी मोदी लहर अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।

    इस साल के चुनावों में पीएम मोदी के मास्टरस्ट्रोक की लेख में प्रशंसा की गई है। लेख में कहा गया है कि 2014 के बाद से 17 राज्यों के चुनाव में 9 राज्यों में जीत के पीछे मोदी का हाथ है। इनमें उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनाव शामिल है। इन चुनावों में मोदी को स्टार फेस बताया गया है।

    नोटबंदी के बावजूद यूपी में मोदी की बदौलत मिली जीत

    लेख के मुताबिक पीएम मोदी ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी जैसा अहम फैसला लिया था। मोदी सरकार के इस कदम की पूरे देश में काफी आलोचना की गई थी। लेकिन उसके बाद हुए यूपी चुनावों में जनता ने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले पर मुहर लगा दी।

    लेख में बताया कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में बीजेपी की जीत पीएम मोदी की लोकप्रियता को दर्शाती है। इन चुनावों में बीएसपी और एसपी जैसी क्षेत्रीय पार्टियां पूरी तरह से नकार दी गई और जातीय समीकरण को बड़ा झटका लगा था। साथ ही लिखा कि नोटबंदी के फैसले का विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने काफी विरोध किया था।

    अमित शाह की भूमिका उल्लेखनीय

    प्रकाशित लेख में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की भी जमकर तारीफ की गई है। अमित शाह व पीएम मोदी की जोड़ी ने ही बीजेपी को जीत दिलाई है। अमित शाह को लेख में बीजेपी का मुख्य रणनीतिकार बताया गया है।

    लेख के मुताबिक अमित शाह ने संगठन स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए पार्टी को मजबूती दी है। लेख में कहा गया है कि भारत के राज्य धीरे-धीरे मोदी भगवा लहर में नजर आ रहे है।

    राहुल गांधी का भी किया जिक्र

    इसके अलावा लेख में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भी जिक्र किया गया है। लेख मे कहा गया कि इस साल हुए चुनावों में राहुल गांधी की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है। गुजरात व हिमाचल प्रदेश के चुनावों में कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी है।

    साथ ही लिखा कि पंजाब और दिल्‍ली में जिस तरह से बीजेपी की हार हुई है, उससे हो सकता है कि 2019 के आम चुनावों में बीजेपी को कठिनाई का सामना करना पड़े।