देश की सीमा पर तनाव को बढ़ता देख चीन ने एक और कड़ा बयां दिया। इस बार चीनी मीडिया ने कहा है कि अगर भारत अपनी सेनाओं को नहीं हटाता है तो चीन सिक्किम कि आज़ादी का समर्थन करेगा।
आपको बता दें कि सिक्किम में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो यह सोचते हैं कि उनके पूर्वज अपने लिए एक नया देश चाहते थे। ऐसे में चीन ने लोगो की इस सोच का फायदा उठाकर भारत पर हमला बोला है। चीनी मीडिया ने एक लम्बा आर्टिकल कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के अखबार ‘द ग्लोबल टाइम्स’ में छापा है। उन्होंने लिखा है कि, ‘सिक्किम की आजादी का समर्थन करना नई दिल्ली से निपटने के लिए पावरफुल कार्ड साबित हो सकता है।’
क्या हैं भारतीय चीनी मसला ?
आपको बता दें कि भारत के सिक्किम के बॉर्डर पर डोकलाम पठार है। इसी स्थान पर भूटान और चीन की सीमाएं भी हैं। डोकलाम पठार का एक बड़ा हिस्सा भूटान की सीमा में आता है। ऐसे में चीन इस हिस्से में एक रोड बना रहा है जिसपर भारत और भूटान दोनों को ही मसला है। अगर चीन यहाँ पर रोड बना लेता है, तो उसका इस हिस्से में पकड़ मजबूत हो जायेगी। ऐसे में भारत का पुराने समझौते के मुताबिक भूटान की सहायता करने की जिम्मेदारी है। चीन के मुताबिक़ भारत को इसमें कोई दखल नहीं देनी चहिये और अपनी सेना को वहां से हटा देना चहिये।