चीनी सरकार ने आज फैसला किया है कि यदि देश में राष्ट्रगान की किसी भी तरह कोई अपमान किया गया, तो इसके जुर्म में अपराधी को 15 साल की जेल होगी।
चीनी मीडिया के मुताबिक अगले महीने से चीनी राष्टगान का निरादर करने पर 15 साल की जेल होगी। इसको लेकर चीनी संसद ने एक कठोर कानून भी पारित किया है।
इस कानून में कहा गया है कि राष्ट्रगान को अंत्येष्टि और ‘गैर परंपरागत’ निजी अवसरों पर गाना अपराध है। इसके अलावा किसी भी तरह से संगीत सम्मलेन में इसे नहीं गाया जाएगा। खबर के मुताबिक सिर्फ नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के सत्रों के आरंभ और समाप्ति के मौकों सहित औपचारिक राजनीतिक सभाओं तथा राजनयिक मौकों सहित अन्य बड़े आधिकारिक कार्यक्रमों में इसे गाया जाएगा।