बीजिंग, 1 जुलाई (आईएएनएस)| जापान में जी-20 के नेताओं के बीच 14वें शिखर सम्मेलन में भाग लेने के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुलाकात पर विशेषज्ञों ने कहा कि इस बार की मुलाकात का अवसर महत्वपूर्ण है। चीन और अमेरिका को समन्वय और सहयोग की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। चीनी अंतर्राष्ट्रीय मामले के अनुसंधान संस्थान के रणनीति ब्यूरो की उपाध्यक्षा सू श्याओ ह्वी के विश्लेषण के अनुसार, चीन और अमेरिका के नेताओं के बीच इस बार की मुलाकात में समानता और एक-दूसरे के सम्मान के आधार पर आर्थिक और व्यापारिक सलाह-मशविरे को फिर शुरू करने का फैसला किया गया।
अमेरिका चीन के उत्पादों पर ज्यादा टैरिफ नहीं बढ़ाएगा, जिससे यह जाहिर है कि चीन और अमेरिका को स्पष्ट रूप से मालूम है कि आर्थिक और व्यापारिक सहयोग का मूलतंत्र आपसी लाभ वाली समान जीत है। वार्ता में समानता होनी चाहिए, जिससे अपने-अपने समुचित चिंता का समाधान किया जा सकता है।
इस बार की मुलाकात से द्विपक्षीय संबंध के विकास के लिए समन्वय, सहयोग और स्थिरता का आधार बनाया गया। चीनी विदेश मामलों के विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष वांग फान का विचार है कि भविष्य में चीन और अमेरिका को इस आधार पर आगे बढ़ना चाहिए। दोनों पक्ष एक साथ प्रयास करेंगे, तो दोनों पक्षों को समान रूप से लाभ मिल सकता है।