Thu. Jan 9th, 2025
    भारत चीन

    चीन दुनिया का एक ऐसा देश है जो अपनी गलत हरकतों से कभी बाज नहीं आ सकता। एक बार फिर चीन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की है। डोकलाम विवाद खत्म होने के कुछ महीनों बाद चीनी सैनिकों की गलत हरकतें वापिस से शुरू हो गई है। दरअसल इस बार चीनी सैनिकों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को पार करने की कोशिश की है।

    चीनी सेना ने अरूणाचल प्रदेश के अंदर भारतीय सीमा में घुसकर सड़क बनाने का काम भी शुरू कर दिया था। लेकिन सही समय पर भारतीय सेना व इंडो तिब्बती सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने भारतीय सीमा पर चीन द्वारा सड़क बनाने का प्रयास नाकाम कर दिया है।

    चीन की सड़क निर्माण टीम के सदस्यों को एलएसी से अपनी सीमा में वापस जाने के लिए कहा गया और उनके सड़क निर्माण उपकरण जब्त कर लिए गए।

    सूत्रों के अनुसार इस घटना के दौरान भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच कोई प्रत्यक्ष संपर्क नहीं हुआ था। लेकिन चीन से यहां पर सड़क बनाने के उपकरणों को लेकर आई टीम को भारतीय सेना ने वापस से भेज दिया।

    सड़क निर्माण उपकरण व जेसीबी मशीन की जब्त

    जानकारी के अनुसार ये घटना 26 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के टुटिंग क्षेत्र में हुई थी। भारतीय सीमा में घुसकर चीनी श्रमिकों द्वारा सड़क निर्माण करने की कोशिश के बारे में वहां के स्थानीय निवासियों ने सबसे पहले आईटीबीपी को सूचित किया था।

    आईटीबीपी और भारतीय सेना ने 28 दिसंबर को वहां पर एक संयुक्त गश्ती भेजी, जिसमें चीनी मजदूरों को अपने क्षेत्र में वापस जाने के लिए कहा। साथ ही चीनी श्रमिक सड़क निर्माण उपकरण व जेसीबी मशीन लाए थे उन्हें जब्त कर लिया गया। अभी तक भारत ने जब्त उपकरण चीन को वापिस से नहीं दिए है।

    अनुमान के मुताबिक चीनी सैनिक अरुणाचल प्रदेश के भीतर लगभग 400 मीटर तक घुस आए थे। गौरतलब है कि चीनी सैनिकों के द्वारा ये हरकतें काफी समय से की जा रही है। दोनों देशों के बीच में कई बार शांतिवार्ता हो चुकी है लेकिन चीन हर बार भारत को धोखे में ही रखता आया है।