बीजिंग, 13 मई (आईएएनएस)| चीन ने सोमवार को कहा कि वह अमेरिका से आयातित 60 अरब डॉलर की वस्तुओं पर एक जून से आयात शुल्क में इजाफा करेगा।
अमेरिका द्वारा चीनी वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ाने पर पलटवार करते हुए चीन ने यह फैसला लिया है।
चीन के वित्त मंत्रालय के हवाले से सीएनबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया कि बीजिंग एक जून से आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी करेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को चीन से आयातित 200 अरब डॉलर मूल्य की वस्तुओं पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी करने का फैसला लिया।
अमेरिका के इस फैसले पर चीन पलटवार करने के मूड में है।
चीन के इस फैसले की खबर आने के कुछ समय पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट के जरिए कहा, “चीन को पलटवार नहीं करना चाहिए। इससे उसे और नुकसान ही होगा।”