Sat. Nov 23rd, 2024
    भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और समकक्षी वांग यी

    भारत ने चीन के नागरिकों के लिए वीजा मानको को आसान कर दिया है। भारत ने गुरूवार को ऐलान किया कि वह ई-वीजा सुविधा में विस्तार कर, देश में आयोजित सम्मेलन में आने वाले और मेडिकल समारोह में आने वाले चीनी नागरिकों के लिए वीजा मानक में रियायत बरतेंगे।

    चीनी विदेश मंत्री की भारत यात्रा

    चीन के विदेश मंत्री वांग यी चार दिवसीय भारत यात्रा पर आने वाले हैं, वह यहाँ पहला पीपल टू पीपल एक्सचेंज फोरम में उपस्थित होंगे। वांग यी अपने भारतीय समकक्षी सुषमा स्वराज के साथ इस समारोह में उपस्थित होंगे।

    भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से पीपल टू पीपल एक्सचेंज समारोह में बातचीत शुरू कर दी है। दोनों राष्ट्र मज़बूत संबंधों के लिए द्विपक्षीय मसलों पर बातचीत करेंगे। चीनी विदेश मंत्री भारत में आयोजित पहली उच्च स्तर वार्ता में शरीक हुए हैं, इसके पश्चात् वह राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे।

    इस चार दिवसीय यात्रा के दौरान चीनी विदेश मंत्री औरंगाबाद और मुंबई की यात्रा करेंगे। इस बैठक का नेतृत्व सुषमा स्वराज और वांग यी संयुक्त रूप से करेंगे।

    ई-वीजा सुविधा

    इकनोमिक टाइम्स के मुताबिक चीनी नागरिक जो भारत में समारोह, सेमिनार और वर्कशॉप में उपस्थित होने के लिए आते हैं, भारत सरकार उन्हें कांफ्रेंस वीजा मुहैया करेगी। इसके लिए पासपोर्ट के बायो-पेज की स्कैन कॉपी, जिसमे तस्वीर और जानकारी साफ़ दिख रही हो, संगठन का आमंत्रण और विदेश मंत्रालय की मंज़ूरी होनी चाहिए।

    ई-मेडिकल वीजा उन नागरिकों को दिया जायेगा जो ई-मेडिकल वीजा वीजा होल्डर हो और भारत में मेडिकल समारोह में आने के इच्छुक हो। अब ई-वीजा सुविधा पर्यटक वीजा, ई-बिज़नेस वीजा, ई-मेडिकल वीजा, ई-मेडिकल अटेंडेंट वीजा और ई-कांफ्रेंस वीजा  के लिए भी उपलब्ध है।

    वुहान अनौपचारिक सम्मेलन

    वुहान में मोदी

    भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी अप्रैल में द्विपक्षीय बातचीत के लिए वुहान की यात्रा पर गए थे। इस अनौपचारिक मुलाकात के बाद दोनों राष्ट्रों ने कई द्विपक्षीय मसलों पर बात्चिते के लिए हामी भरी थी, डोकलाम विवाद का अंत भी इस सम्मेलन के बाद समाप्त हुआ था।

    एर्जेन्टीना में आयोजित जी 20 सम्मेलन के इतर भी दोनों देशों के प्रमुखों की अधिकारिक मुलाकात हुई थी। जिसके बाद द्विपक्षीय समझौतों में सुधार हुआ है और साल 2019 में अधिक सकारात्मक परिणाम दिखेगा।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *