Sat. Nov 23rd, 2024
    चीन

    चीन के राष्ट्रॉय दिवस के जश्न के मौके पर हांगकांग में प्रदर्शन करने की योजना बनायीं जा रही थी। शहर में सरकार विरोधी प्रदर्शन से अराजकता का माहौल उत्पन्न हो सकता है। वैन चाई में हांगकांग कन्वेंशन एंड एग्जिबिशन सेंटर में मेहमान कॉकटेल रिसेप्शन शामिल होंगे।

    हांगकांग में प्रदर्शन

    गोल्डन बौहिनिया स्क्वायर वाटरफ्रंट में ध्वजारोहण के समारोह का लाइव प्रसारण अन्दर ही बैठक प्रसारित किया जाए। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक, इस समारोह में 12000 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि “शहर में हालिया माहौल को देखकर हमने मेहमानों के लिए भीतर ही ध्वजारोहण के समारोह का प्रसारण देखने का इंतजाम किया है।”

    इस दिन के इंतजाम हांगकांग के हस्तांतरण के दिन की तरह ही किया गया है। इसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैर्री लाम और अन्यो ने ध्वजारोहण समारोह को स्क्रीन पर ही देखा था। बीते हफ्ते सरकार ने ऐलान किया कि शहर में जारी नागरिक अशांति के कारण वार्षिक दिवस में पटाखों को रद्द कर दिया गया है।

    रविवार की शुरुआत में प्रदर्शनकारियो ने एक सबवे स्टेशन में तोड़फोड़ की थी और चीनी ध्वज का अपमान किया था। हांगकांग में आजादी समर्थक प्रदर्शनों का दौर जारी है और लगातार 16 वें सप्ताह एक बार फिर इसका हिंसक स्वरुप देखने को मिला था।

    एक मॉल के बाहर प्रदर्शनकारियों की दंगा रोधी पुलिस के सतह झड़प हो गयी थी। लोगो को भीड़ एकत्रित करने से रोकने के लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजीद मजबूत कर दिया है। विभागों ने शहर के एअरपोर्ट से जुड़ने वाली बसों और ट्रेनों की संख्या को कम कर दिया है।

    हांगकांग का एअरपोर्ट दुनिया का आठवां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है और यह प्रदर्शनकारियो का मुख्य निशाना बनते जा रहा है। बीते तीन महीनो में लोकतंत्र के समर्थक लाखो प्रदर्शनकारियो का हुजूम सडको पर उमड़ा है और यह चीन की हुकूमत के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।

    ब्रिटेन ने साल 1997 में हांगकांग को चीन के सुपुर्द किया था। शहर में प्रदर्शन की शुरुआत हांगकांग सरकार द्वारा प्रत्यर्पण बिल को मंज़ूरी देने के बाद हुई थी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *