एक आला भारतीय अधिकारी ने इसकी पुष्टि की थी कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत की यात्रा पटरी पर है। भारतीय मीडिया में अफवाहे थी कि राष्ट्रपति शी की यात्रा को रद्द किया जा रहा है। शी की भारत यात्रा 11 अक्टूबर को चेन्नई के नजदीक ममाल्लापुरण से शुरू होगी।
शी जिनपिंग की प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के साथ यह दूसरी औपचारिक मुलाकात है। वर्ल्ड हेरिटेज साईट ममाल्लापुरम नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग की मेजबानी करेगा। पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान खान सोमवार को राष्ट्रपति शी और चीनी प्रधानमन्त्री ली केकिंग से मुलाकात करने के लिए बीजिंग की यात्रा पर जायेंगे।
पाकिस्तान को चीन यह संकेत दे रहा है कि भारत की यात्रा से दो सदाबहार सहयोगियों की दोस्तों में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यूएन में कश्मीर पर चीन के रवैये ने भारत को काफी नाखुश किया था और भारत अपने कदम पर अडिग रहा कि अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करना भारत का आंतरिक मामला है।
चीन ने कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता का प्रस्ताव भी दिया था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी कश्मीर पर मध्यस्थता के लिए कई प्रस्ताव दिए थे।
पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान खान आज चीन की तीन दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। इस दौरान क्षेत्रीय और द्विपक्षीय सार्थकता के मामले, चीन-पाक आर्थिक गलियारे और कश्मीर के मामले पर चर्चा करेंगे।
इस यात्रा के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमन्त्री चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमन्त्री ली केकिंग के साथ अलग-अलग वार्ता करेंगे। खान चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के तहत परियोजनाओं के विस्तार पर चर्चा करेंगे। इसमें कृषि, उद्योग और सामाजिक-आर्थिक विकास के क्षेत्रों का सहयोग शामिल है।