Sun. Jan 19th, 2025
    चीन

    अमेरिका को वैश्विक स्तर पर पछाड़ दुनिया का नेतृत्व करने की तैयारी कर रहे चीन ने नए साल 2018 में अपना विस्तार अधिक करने का संकल्प दोहराया है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नए साल के अवसर पर भाषण दिया और कहा कि चीन साल 2018 में आवश्यक सुधारों को पूरा करेगा।

    चीनी राष्ट्रपति ने एक चीनी कहावत का हवाला देते हुए कहा कि चीनी लोग “सुधारों पर आगे बढ़ने के लिए पहाड़ों के माध्यम नए रास्ते बनाएंगे और नदियों में पुलों का निर्माण करेंगे।”

    शी जिनपिंग ने भाषण में अपने अति महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट वन बेल्ट वन रोड को प्रमुखता से विस्तारित करने व जल्द ही पूरा करने का आह्वान किया। चीन के मुताबिक अब वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगा। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के मुताबिक चीन हमेशा विश्वशांति, वैश्विक विकास और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में अहम भूमिका निभाएगा।

    चीन के वन बेल्ट वन रोड में सीपीईसी प्रोजेक्ट भी शासालमिल है जो कि पीओके से होकर गुजरने वाला है। इस पर भारत की तरफ से कड़ी आपत्ति भी दर्ज करवाई जा चुकी है। शी जिनपिंग के भाषण से साफ संकेत मिले है कि वो अपने महत्वाकांक्षी वन बेल्ट वन रोड प्रोजेक्ट को ना केवल पूरा करेगा अपितु इसका अधिक विस्तार भी करेगा।

    साल 2020 तक गरीबी दूर करने का लिया संकल्प

    जिनपिंग ने ऐलान करते हुए कहा कि चीन से साल 2020 तक गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले सभी ग्रामीण लोगों की गरीबी को दूर किया जाएगा। साथ ही ये पहली बार होगा कि जब चीन से ज्यादातर गरीबी समाप्त हो जाएगी।

    जिनपिंग ने इसे अपनी लिस्ट में गंभीरता से रखा है और कहा कि हमारे पास सिर्फ इस लक्ष्य को पूरा करने में महज तीन साल बचे है। इसलिए हमें कड़ी मेहनत करनी होगी।

    साथ ही शिक्षा, रोजगार, आय, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, बुजुर्ग देखभाल, आवास और पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दों पर भी चीनी राष्ट्रपति ने अपनी प्रतिबद्धता जताई।

    अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को पूरा करने का किया ऐलान

    आगे कहा कि सरकार की सबसे बड़ी राजनीतिक उपलब्धि ये है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता आम लोगों की भलाई के लिए निरंतर काम कर रहे है और उन्हे बेहतर जीवन उपलब्ध करवाने में मदद कर रहे है। शी जिनपिंग ने कहा कि “एक जिम्मेदार प्रमुख देश के रूप में, चीन को कुछ कहना है”।

    चीनी राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों और कर्तव्यों को सक्रिय रूप से पूरा करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के अधिकारों व स्थिति की सशक्त बनाने को कहा। जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए चीन की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाया गया।

    शी जिनपिंग ने कहा कि चीनी लोग मानवता के लिए और अधिक समृद्ध, शांतिपूर्ण भविष्य को अन्य देशों के लोगों के साथ मिलकर बनाने को तैयार है। अपने भाषण में चीनी राष्ट्रपति ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को लोगों के सामने रखा।