Thu. Dec 26th, 2024
    चीनी ध्वज

    बीजिंग, 2 जून (आईएएनएस)| 18वां शांगरी-ला संवाद सम्मेलन 2 जून को सिंगापुर में संपन्न हुआ। करीब 40 देशों के रक्षा मंत्रियों, उच्च स्तरीय सैन्य अधिकारियों, विद्वानों और विशेषज्ञों ने इसमें भाग लिया। चीनी रक्षा मंत्री वेइ फंगह ने ‘चीन और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहयोग’ शीर्षक भाषण दिया।

    उन्होंने अपने भाषण में मुख्य तौर पर मानव जाति के समान भाग्य समुदाय की स्थापना को आगे बढ़ाने में चीन का प्रयास, शांतिपूर्ण विकास रास्ते पर डटा रहने पर चीन का रुख, देश की प्रतिरक्षात्मक नीति और विश्व शांति व स्थिरता को बनाए रखने में चीन का सक्रिय योगदान आदि विषयों की व्याख्या की।

    वेइ फंगह ने कहा कि वर्तमान विश्व में जटिलपूर्ण परिवर्तित सुरक्षा स्थिति के मुद्देनजर चीन सरकार और चीनी सेना वैश्विक और क्षेत्रीय समृद्धि व स्थिरता को दृढ़ता के साथ रक्षा करती हैं। एशिया-प्रशांत क्षेत्र में समान समृद्धि की प्राप्ति के दौरान विभिन्न देशों के मूल हित, सुरक्षा और चिंता को समादर किया जाना जरूरी है और इनकी रक्षा की जानी चाहिए।

    ताईवान मुद्दे की चर्चा करते हुए चीनी रक्षा मंत्री ने कहा कि चीन को विभाजित करने और ताईवान मामले पर हस्तक्षेप करने वाला कोई भी कार्रवाई जरूर विफल होगी। उनके मुताबिक वर्तमान में दक्षिण चीन सागर की आम स्थिति स्थिर और अच्छी है। चीन ने आसियान देशों के साथ मिलकर ‘दक्षिण चीन सागर कार्यान्वयन के मापदंड’ पर परामर्श में सक्रिय प्रगति हासिल हुई।

    चीन-अमेरिका संबंध को लेकर वेइ फंगह ने कहा कि चीन-अमेरिका सहयोग एकमात्र सही विकल्प है। सहयोग दोनों के हितों से मेल खाता है, जबकि संघर्ष दोनों को नुकसान पहुंचाता है। चीनी और अमेरिकी सेना को दोनों देशों के शीर्ष नेताओं द्वारा संपन्न महत्वपूर्ण आम सहमतियों का कार्यान्वनय करना चाहिए, ताकि दोनों सेनाओं का संबंध द्विपक्षीय संबंध का स्टेबलाइजर बन सके।

    वेइ फंगह ने कहा कि चीनी सेना एशिया और प्रशांत के विभिन्न देशों की सेनाओं के साथ मिलकर एशिया-प्रशांत समान भाग्य वाले समुदाय की स्थापना और क्षेत्रीय शांति व स्थिरता को आगे बढ़ना चाहती है।

    गौरतलब है कि मौजूदा शांगरी-ला संवाद सम्मेलन 31 मई से 2 जून तक आयोजित हुआ। इसी दौरान विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने एशिया प्रशांत की सुरक्षा स्थिति, कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति, परिवर्तन में हो रही एशियाई सुरक्षा स्थिति, प्रबंधन व नियंत्रण में मुठभेड़ और क्षेत्रीय स्थिरता की गारंटी आदि विषयों पर विचार विमर्श किया।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *