चीनी मीडिया चैनल सीजीटीएन ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर सहित पूरे जम्मू-कश्मीर के नक़्शे को भारत के नक़्शे के साथ प्रदर्शित किया है। भारत लम्बे अंतराल से इसकी मांग कर रहा था। पाकिस्तान में चीनी दूतावास में हमले की रिपोर्टिंग के दौरान समस्त जम्मू-कश्मीर के राज्य को भारत के नक़्शे में मिलाकर दिखाया गया था।
हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि यह चीनी सरकार का धोखे में उठाया कदम है या एक सोची समझी कोशिश थी। चीन के इस अंदाज़ पर पाकिस्तान की सरकार और सेना का ध्यान जरुर भटका होगा। समस्त जम्मू-कश्मीर राज्य को भारत के नक़्शे में समाहित करने के पीछे चीनी परियोजना चीन-पाक आर्थिक गलियारा भी हो सकती है।
भारत चीनी परियोजना का विरोध करता रहा है क्योंकि यह भारत की संप्रभुता का उल्लंघन कर रही है। चीन की महत्वकांक्षी परियोजना बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के तहत सीपीईसी एक महत्वपूर्व अंग है। सीजीटीएन चैनल को अधिकारिक तौर से सीसीटीवी-9 और सीसीटीवी कहा जाता है। इस चैनल को ग्लोबल टेलीविज़न नेटवर्क ग्रुप संचालित करता है। इस चैनल का उद्धघाटन 25 सितम्बर 2000 में किया गया था।