Sat. Feb 1st, 2025
    चीनी दिवसMilitary vehicles carrying DF-41 intercontinental ballistic missiles travel past Tiananmen Square during the military parade marking the 70th founding anniversary of People's Republic of China, on its National Day in Beijing, China October 1, 2019. REUTERS/Jason Lee

    चीन के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने चीनी अवाम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि “भारत चीन के साथ अपनी दोस्ती का लुत्फ़ उठा रहा है।” चीन मंगलवार को 70 वीं वर्षगाठ का आयोजन कर रहा है और इस दौरान भारी सैन्य परेड बीजिंग से निकाली जाएगी।

    मोदी ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म वेइबो में लिखा कि “भारत चीन के साथ अपनी दोस्ती का आनंद उठा रहा है। हम राजनीतिक और व्यापार विकास के साथ ही दोनों देशो के नागरिको के लाभ के लिए संयुक्त जनता से जनता के संबंधो में भी विस्तार करेंगे।”

    मोदी ने वेइबो में अपना सोशल मीडिया अकाउंट ओपन कर दिया है। यह चीन में ट्वीटर के जैसे मशहूर सोशल मीडिया साईट हैं। उन्होंने यह अकाउंट साल 2015 में चीन की यात्रा के दौरान ओपन किया था।

     

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *