चीन के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने चीनी अवाम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि “भारत चीन के साथ अपनी दोस्ती का लुत्फ़ उठा रहा है।” चीन मंगलवार को 70 वीं वर्षगाठ का आयोजन कर रहा है और इस दौरान भारी सैन्य परेड बीजिंग से निकाली जाएगी।
मोदी ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म वेइबो में लिखा कि “भारत चीन के साथ अपनी दोस्ती का आनंद उठा रहा है। हम राजनीतिक और व्यापार विकास के साथ ही दोनों देशो के नागरिको के लाभ के लिए संयुक्त जनता से जनता के संबंधो में भी विस्तार करेंगे।”
मोदी ने वेइबो में अपना सोशल मीडिया अकाउंट ओपन कर दिया है। यह चीन में ट्वीटर के जैसे मशहूर सोशल मीडिया साईट हैं। उन्होंने यह अकाउंट साल 2015 में चीन की यात्रा के दौरान ओपन किया था।