पाकिस्तान में धर्मपरिवर्तन कोई नई बात नहीं है। इन्टरनेट पर वायरल हुई एक विडियो के मुताबिक चीनी नागरिक को पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ पार्टी के नेता अमजद अली इस्लाम धर्म कबूल करवा रहे थे। पाकिस्तान में सत्तधारी पार्टी पीटीआई है और इसके मुखिया प्रधानमन्त्री इमरान खान है।
चीनी नागरिक का इस्लाम कबूलने के बाद नाम अब्दुल्लाह रखा गया है। इस विडियो में अब्दुल्लाह कलमा पढ़ता दिखाई दे रहा है,जो इस्लाम कबूलने के बाद अमूमन पढ़ी जाती है। इस विडियो को खैबर पख्तुन्वा में स्थित पीटीआई की मीडिया साइबर सेल से जारी किया गया था।
धर्मपरिवर्तन के बाद इस विडियो में अमजद अली कहते दिख रहे हैं कि “मुबारक हो, अब तुम एक मुस्लिम हो। तुम्हारा नाम अब अब्दुल्लाह है।” अमजद अली खैबर पख्तुन्वा में खनन और खनिज मामलों के मंत्री हैं। मंत्री की चीनी नागरिक से पहली मुलाकात गुंग्ज्हाऊ में हुई थी, जहां वह एक स्थल की यात्रा पर आये थे।
अमजद अली ने कहा कि “अदुल्लाह ने मेरे साथ वहां काफी तस्वीरे खिंची और इसके बाद हमने बात करना शुरू कर दिया था। अब्दुल्लाह जल्द ही मेरी बातों से प्रभावित हो गया और तुरंत इस्लाम धर्म को अपनाने के लिए मुझसे कहा था।” ख़बरों के मुताबिक अब्दुल्लाह इस्लाम की शिक्षा हासिल करने के लिए पाकिस्तान आया है।