बीजिंग, 15 जून (आईएएनएस)| चीनी राज्य परिषद के प्रेस कार्यालय और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की जन सरकार द्वारा संयुक्त रूप से 14 जून को आयोजित वर्ष 2019 चीनी तिब्बत विकास मंच ल्हासा में उद्घाटित हुआ। 37 देशों व क्षेत्रों से आए लगभग 160 देशी-विदेशी मेहमानों ने इसमें भाग लिया।
इस बार मंच का मुद्दा बेल्ट एंड रोड और तिब्बत का खुलापन व विकास रहा। मंच के उद्घाटन समारोह में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष छीचाला ने कहा, “60 वर्षो में तिब्बत की विभिन्न जातियों की जनता ने गरीब और पुराने तिब्बत को एक आर्थिक व सांस्कृतिक समृद्धि, समाज की व्यापक प्रगति, अच्छा पारिस्थितिक पर्यावरण, और जनता के सुखमय जीवन वाला नया तिब्बत बनाया। आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2016 से तिब्बत के शहरी व ग्रामीण नागरिकों की प्रति व्यक्ति आय की वृद्धि दर लगातार तीन साल तक पूरे चीन में पहले स्थान पर रही। नागरिकों की आयु भी 70.6 वर्ष तक बढ़ चुकी है।”
उसी दिन उपस्थित मेहमानों ने रेशम मार्ग में तिब्बत, बेल्ट एंड रोड के निर्माण में तिब्बत, और तिब्बत का खुलापन व तिब्बती संस्कृति का विकास तीन मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।