उत्तर प्रदेश में एक महिला का शव कुएं के अंदर संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। घटना चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने अहिरी गांव के मजरा छिवली में एक महिला का शव एक कुएं से बरामद किया है। पुलिस ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। मृतका के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा है कि महिला की हत्या करने के बाद कथित तौर पर शव को कुएं के अंदर सिंचाई इंजन में लगे रॉड से फांसी के फंदे पर लटका दिया गया।
मऊ थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुभाषचंद्र चौरसिया ने आईएएनएस को कहा, “अहिरी गांव के मजरा छिवली में महिला ललिता (34) पत्नी शोभालाल का शव बस्ती से कुछ दूर बुधवार दोपहर को कुएं के अंदर लटका मिला। कुएं के अंदर सिंचाई इंजन में लगी रॉड से शव लटका हुआ था। महिला के तीन बच्चे हैं।”
उन्होंने कहा, “ससुराल पक्ष के लोग खुदकुशी किए जाने का उचित कारण नहीं बता पाए हैं। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।”
एसएचओ चौरसिया ने कहा, “ताड़ी गांव निवासी महिला के भाई सखन ने अपनी शिकायत में घरेलू बंटवारे के चलते हत्या कर शव कुएं में लटकाए जाने का आरोप लगाया है। शिकायत की जांच की जा रही है और ससुरालीजनों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है।”