Wed. Feb 26th, 2025

    उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की कर्वी कोतवाली में रविवार को अदालत के आदेश के बाद पांच आरोपियों के खिलाफ एक महिला से कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। कर्वी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनिल सिंह ने सोमवार को बताया, “मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) के आदेश पर रविवार को कुंजन पुरवा निवासी सतीश, अखिलेश, नीरज, मधुवा व राजेश के खिलाफ घर में घुसकर एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने के लिए आईपीसी की धारा 376 डीए, 452ए, 342 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और आज पीड़िता को चिकित्सा परीक्षण के लिए भेजा गया है।”

    सिंह ने बताया, “पीड़िता ने अपने प्रार्थना पत्र में घटना दो माह पुरानी बताई है। अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है, मामले की जांच की जा रही है।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *