Fri. Oct 4th, 2024
    चार धाम

    देहरादून, 6 मई (आईएएनएस)| चार धाम यात्रा मंगलवार से अक्षयतृतीया के शुभ दिन मंगलवार से शुरू हो रही है।

    तीर्थयात्रियों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चार तीर्थो केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री की सफल यात्रा की कामना की।

    रावत ने कहा, “उत्तराखंड चारधाम यात्रा के तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए तैयार है।”

    उन्होंने कहा कि सुरक्षा व तीर्थयात्रियों के लिए दूसरी विभिन्न सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा।

    गंगोत्री व यमुनोत्री तीर्थस्थलों को मंगलवार को फिर से खोला जा रहा है जबकि केदारनाथ व बद्रीनाथ तीर्थस्थलों को तीर्थयात्रियों के लिए क्रमश: 9 मई व 10 मई को खोला जाएगा।

    बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन लाल थपलियाल ने कहा कि केदारनाथ मंदिर परिसर के चारों तरफ अभी भी भारी बर्फ जमा है, लेकिन मंदिर की तरफ जाने वाले मार्ग पर बर्फ को साफ किया गया है।

    जनवरी-फरवरी में भारी बर्फबारी में बड़ी संख्या में कुटियों को नुकसान हो जाने के बाद सरकार ने अधिक ऊंचाई पर बर्फ को साफ करने का कार्य लिया है और फिर से कुटियों का निर्माण कर रही है, जो 15-20 फीट भारी बर्फबारी में केदारनाथ इलाके में नष्ट हो गई थी। केदारनाथ, रूद्रप्रयाग जिले में 11,755 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *