Thu. Jan 23rd, 2025

    अभिनेत्री चारू आसोपा और उनके बॉयफ्रेंड राजीव सेन 16 जून को शादी करने वाले हैं। दोनों इस नयी शुरुआत के लिए बेहद उत्साहित हैं। हाल ही में, दोनों ने अपना प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाया जिसमे दोनों बेहद आकृषक लग रहे हैं। इन तस्वीरो में, दोनों की केमिस्ट्री भी कमाल की लग रही है।

    इन तस्वीरो में, दोनों चारू और राजीव के आउटफिट्स देखने लायक हैं। जहाँ चारू इस ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं, वही राजीव भी इस सूट में कम हैंडसम नहीं लग रहे हैं। दोनों ने एक ही रंग के कपड़े पहने हैं जिसमे दोनों गजब ढा रहे हैं। देखिये इन तस्वीरो को-

    Image result for Charu Asopa and Rajeev Sen pre-wedding photo-shoot

    rajeev-charu

    फिर कुछ इंडियन से निकलकर, चारू ने एक वेस्टर्न हॉट ब्लैक ड्रेस पहनी और राजीव चेक सूट में दिखाई दे रहे हैं। जहाँ चारू फोटोग्राफर के लिए पोज़ दे रही हैं, वही राजीव अपनी होने वाली पत्नी को झप्पी देते हुए नज़र आ रहे हैं। देखिये इस जोड़े की तसवीरें-

    charu-rajeev

    दोनों गोवा में 16 जून को शादी करने वाले हैं और इससे पहले मेहँदी, संगीत और हल्दी की रस्म भी वही पर होगी।

    चारू ने बॉम्बे टाइम्स को बताया-“यह हमारे परिवारों से प्रत्येक 20-25 लोगों के साथ एक निजी समारोह होगा। हमारे परिवारों ने मूल रूप से दिसंबर में एक तारीख तय की थी, लेकिन राजीव ने मुझसे बातचीत के दौरान कहा कि यह बहुत दूर है। इस तरह हमने 16 जून की तारीख रखी है। दूसरों को भूल जाओ, यहां तक कि हमारे परिवार भी हमारे फैसले के बारे में जानकर हैरान थे।”

    rajeev-charu

    दोनों की सगाई 14 जून को होगी। इसपर बात करते हुए, अभिनेत्री ने कहा-“मैंने हमेशा से एक सफ़ेद शादी का सपना देखा है इसलिए हम इसाई थीम से प्रेरित सगाई की योजना बना रहे हैं और मैं इसके लिए सफ़ेद रंग की गाउन पहनूंगी। विचार सफ़ेद रंग से शुरू करने का है- रंग शांति और शुद्धता का प्रतीक है और फिर अपने समारोह और कपड़ो में रंग भर देंगे जिसमे हम अपनी शादी वाले दिन लाल रंग के कपड़े पहनेंगे।”

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *