Wed. Jan 22nd, 2025
    लालू यादव

    लालू के लिए आज का दिन खास है। आज चारा घोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत लालू समेत 22 लोगों पर फैसला सुनाएगी। जिनमे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का नाम भी शामिल है। इस मामले में लालू अपने बेटे के साथ रांची पहुँच चुके है। लालू आज थोड़े परेशान नजर आए हालंकि उन्होंने माहौल को हल्का फुल्का बनाने की भरपूर कोशिश की।

    लालू ने कहा “यह सब बीजेपी की चाल है मुझे सत्ता से बहार करने के लिए मुझ पर झूठे आरोप लगाए गए है लेकिन मुझे इन बातों से फर्क नहीं पड़ता है” कानून में भरोसा दिखाते हुए लालू ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सच्चाई की जीत होगी और उन्हें न्याय मिलेगा लालू ने 2जी और आदर्श घोटाले में कांग्रेस की जीत का स्वागत किया।

    बीजेपी पर करारा प्रहार करते हुए लालू ने हमला किया कि “अब समूचा देश जान चूका है कि २जी नाम का कोई घोटाला नहीं हुआ था यह सब मात्र बीजेपी की साजिश थी। अब यह बात भी तय हो चुकी है कि लालू के बाद राजद पार्टी की कमान उनके बेटे तेजस्वी यादव संभालेंगे।

    लालू ने मीडिया को बताया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्यूंकि उनका बेटा तेजस्वी सब कुछ संभाल लेगा। इस मोके पर तेजस्वी ने भी अपने पिता का बचाव किया। बीजेपी को घेरते हुए लालू के बेटे ने कहा कि “यह सब मेरे पिता को निचा दिखाने की साजिश है ऐसी हरकत से लोग मेरे पिता का मनोबल तोडना चाहते है”

    क्या है चारा घोटाला

    चारा घोटाला देश के सबसे बड़े घोटालों में से एक है। यह घोटाला करीब 2 दशक पुराना है। 1996 में पशुओं को चारा खिलाने के नाम पर करीब 950 करोड़ सरकारी खजाने को गमन करने का आरोप तत्कालीन बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव तथा पूर्व मुख्यमन्त्री जगन्नाथ मिश्र समेत कई राजनेताओं पर लगा था।

    इस घोटाले के कारण लालू को अपना मुख्यमंत्री पद भी खोना पड़ा था लेकिन राजनीति के महान खिलाडी ने सबको हैरान करते हुए अपनी बीबी राबड़ी देवी को सीएम की कुर्सी सौंप दिया। इस तरह उस समय लालू ने ना सिर्फ अपनी सत्ता को गिरने से बचा लिया बल्कि अपना वर्चस्व भी कायम रखा।

    आज अगर लालू को भी सभी आरोपों से मुक्त कर दिया जाता है तो निसंदेह बीजेपी के लिए 2जी और आदर्श घोटाले के बाद यह तीसरा सबसे बड़ा झटका होगा।