Mon. Dec 23rd, 2024
    akbaruddin-owaisi_

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर हमले के बाद उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।

    छोटे ओवैसी ने प्रधानमंत्री के चायवाला होने पर तंज कसते हुए कहा कि यदि चायवाला प्रधानमंत्री बन गया तो उसे प्रधानमंत्री की तरह व्यवहार भी करना चाहिए।

    छोटे ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा “बात करें कि चाय, चाय, चाय, चाय। हर वक़्त वही डिमोनीटाईजेशन। ये चाय, वो चाय, कड़क चाय, नरम चाय। ये वजीर-ए-आजम है या क्या है? अरे चायवाला था, अब वजीर-ए-आजम है। वजीर-ए-आजम जैसा बन जाओ”

    वोटिंग से 3 दिन पूर्व आखिरी दौर के चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं के आरोप प्रत्यारोप में काफी तेजी आई है और ध्यान मुख्य मुद्दे विकास से हट कर व्यक्तिगत आक्षेप पर चला गया है।

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यदि तेलंगाना में भाजपा सत्ता में आई ओवैसी को हैदराबाद से वैसे ही भागना पड़ेगा जैसे निजाम को भागना पड़ा था, जब हैदराबाद भारत का हिस्सा बना था।

    उसके जवाब में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था ये मुल्क उनके पिता का है क्यों यहाँ से कहीं नहीं जायेंगे। उन्होंने योगी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था “ये मुल्क आपका है, मेरा नहीं है? क्या भाजपा के खिलाफ बोलना, मोदी के खिलाफ बोलना, उनकी राजनीती की आलोचना करना, आरएसएस के खिलाफ बोलना, योगी पर बोलना, तो क्या मुल्क से भागना पड़ेगा?”

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *