Fri. Dec 27th, 2024
    अपने खुद के म्यूजिक वीडियो "चाचा नाच" के साथ लौटे डांसिंग अंकल यानि संजीव श्रीवास्तव, देखे ये मजेदार वीडियो

    आपको वो डांसिंग अंकल तो याद ही होंगे जिनके एक डांस वीडियो ने देश में तहलका मचा दिया था। उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा के मशहूर गाने-‘आपके आ जाने से’ पर डांस क्या किया, सोशल मीडिया उनके डांस का फैन हो गया और देखते ही देखते डब्बू अंकल रातों रातों स्टार बन गए। उसके बाद उन्हें कई न्यूज़ चैनल और टीवी शो पर बुलाया गया।

    उन अंकल का नाम संजीव श्रीवास्तव हैं जो मध्य प्रदेश में एक प्रोफेसर है। उन्होंने पिछले साल, ग्वालियर में अपने साले की शादी में डांस किया था और उनका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया। उनका वीडियो इतना वायरल हुआ कि खुद कई सेलिब्रिटी ने उनके वीडियो को पोस्ट किया था। उन्हें बाद में सलमान खान और यहाँ तक कि खुद गोविंदा संग थिरकने का मौका मिला।

    https://www.instagram.com/p/BklEYw_AMOH/?utm_source=ig_web_copy_link

    और अब, डांसिंग अंकल अपने खुद के एक म्यूजिक वीडियो के साथ आ गए हैं। 2018 के वायरल सेंसेशन 10 महीने बाद अपने म्यूजिक वीडियो “चाचा नाच” के साथ वापस लौटे हैं जो उनके फैंस के लिए किसी उपहार से कम नहीं। यूनाइटेड अरब एमिरेट्स के संगीतकार और निर्माता जसीम ने भारतीय गायक बैनी दयाल के साथ मिलकर सहयोग किया है और ऐसा गाना बनाया है जिसमे डांसिंग अंकल यानि संजीव श्रीवास्तव नज़र आ रहे हैं।

    वीडियो के वर्णन में लिखा है कि ‘चाचा नाच’ सबसे कम आंके जाने वाला डांस फॉर्म है जिसे दुनिया भर के चाचाओं ने अविष्कार कर निकाला है। उसमे जूनून है, ऊर्जा है और बहुत सारी मस्ती है जो डांसिंग अंकल के जानलेवा मूव्स को देखकर समझ आती है।

    उनके पहले वीडियो की तरह, ये वीडियो भी रिलीज़ होते ही वायरल हो गया और लोगो को अपने डांसिंग अंकल को फिर नाचता देख बड़ा मजा आ रहा है। म्यूजिक वीडियो को तुरंत ही 1.3 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया था और फैंस ने हज़ारो की मात्रा में वीडियो पर टिपण्णी कर दी थी।

    किसी ने लिखा-“वाह और अंकल वापस आ गए। शानदार गाना है।” तो किसी ने लिखा-“गाना बहुत पसंद आया और वीडियो बहुत जबरदस्त है।” तो तीसरे इंसान ने सराहना करते हुए कहा-“भरपूर मनोरंजन। मुझे सिग्नेचर स्टेप्स पसंद आये।”

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *