Sun. Nov 17th, 2024
    भारतीय क्रिकेट टीम,

    शनिवार को जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में आयोजित हो रहे चौथे एकदिवसीय मैच में जब भारतीय टीम मैदान में उतरेगी तो उसका सामना एक अलग वेष धारण किये हुए खेलने आई दक्षिण अफ्रीका की टीम से होगा। दक्षिण अफ्रीका अपना छठा पिंक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने गुलाबी जर्सी पहन कर मैदान में आएगा। पिंक एकदिवसीय मैच ब्रैस्ट कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए खेला जाता है, और दक्षिण अफ्रीका का यह रिकॉर्ड है कि अब तक हुए सभी पिंक एकदिवसीय मैचों में वह अपराजित रही है।

    परन्तु वर्तमान एकदिवसीय सिरीज़ में जिस तरह का प्रदर्शन भारतीय कप्तान विराट कोहली और स्पिन गेंदबाज़ यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का रहा है, उसे देखते हुए यह मुश्किल लगता है कि अफ्रीकी टीम अपना रिकॉर्ड बरकरार रख पाएगी। एक तरफ जहां डुप्लेसिस और डिकॉक के बिना खेल रही दक्षिण अफ्रीकी टीम को डिविलियर्स की टीम में वापसी से जीतने की उम्मीद मिली है, वहीं दूसरी तरफ भारत की नज़र यह मैच जीत कर सिरीज़ पर अपनी मुहर लगाने पर होगी।

    चौथे एकदिवसीय मैच में वापसी कर रहे ए बी डिविलियर्स तीसरे टेस्ट में चोटिल होने के बाद टीम से बाहर हो गए थे और उनके आने से अब तक कमज़ोर रही दक्षिण अफ्रीका को एक सहारा मिल गया है, लेकिन जिस तरह से अब तक भारतीय स्पिनर्स का प्रदर्शन रहा है, यह देखना वाकई मज़ेदार होगा कि क्या डिविलियर्स और अफ्रीकी टीम भारत से अपना रिकॉर्ड और यह सिरीज़ बचा पाएंगे?