Sun. Jan 19th, 2025
    भारतीय क्रिकेट टीम

    वर्तमान दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भारतीय टीम से मेज़बानों को टेस्ट सिरीज़ में कोई खास प्रतियोगिता नहीं देखने को मिली। मात्र कप्तान विराट कोहली ही कुछ हद तक उनको परेशान कर पाए थे और बाकी का श्रेय भारतीय गेंदबाज़ों को जाता है जिन्होंने सभी टेस्टों में 60 में से 60 विकेट गिराए थे। लेकिन फिर भी सिरीज़ हारने वाली टीम इंडिया को वापसी का मौका मिलता है। मौजूदा एकदिवसीय सिरीज़ में जहाँ भारतीय स्पिनर्स कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल ने विरोधी टीम की कमर तोड़ कर रख दी है।

    पहले तीन एकदिवसीय मैच, बिना अपने तीन प्रमुख खिलाड़ियों के खेल रही, अफ्रीकी टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। इसका श्रेय जाता है कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाज़ी और कुलदीप यादव-यजुवेंद्र चहल की गेंदबाज़ी को। इस भारतीय स्पिन जोड़े ने अब तक 21 विकेट मिल कर लिए हैं एयर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ों की परेशानी का सबब बन चुके हैं।

    चौथे एकदिवसीय मैच से पहले दक्षिण अफ्रीकी आल राउंडर क्रिस मोरिस ने इस बात का खुलासा किया है कि उनके पास भारतीय स्पिनर्स को खेलने के लिए कोई प्लान नहीं है। वे मानते हैं कि भारत की असली ताकत उसके स्पिनर्स रहें हैं, और उनकी वजह से इस बात का अंदाज़ा लगाना बड़ा मुश्किल हो जाता है कि भारतीय टीम कब वापसी कर बैठेगी। क्रिस मोरिस कहते हैं, “हम पर दबाव है, और अगर हम यह मैच हारते हैं तो खेल खत्म। ऐसे में हम चाहते हैं कि बिना कोई और बात का सरदर्द लिए मैदान पर एकजुट हो कर विरोधी का सामना करे और जीते।”