Mon. Dec 23rd, 2024
    भारतीय-हॉकी-टीम-

    हैमिलटन के गल्लघेर हॉकी स्टेडियम में आयोजित चतुरदेशीय हॉकी टूर्नामेंट के अन्तिम पूल मैच में भारतीय टीम जापान से भिड़ेगी। इस से पहले भी भारतीय टीम जापान को 6-0 से हरा चुकी है।

    भारतीय टीम की कोशिश रहेगी कि वह लगातार तीसरा मुकाबला जीत कर अपना विजयरथ चालू रखे। मेज़बान न्यूजीलैंड को 3-2 से और बेल्जियम को धूल चटाने के बाद भारतीय हॉकी टीम का उत्साह काफी बढ़ा हुआ है।

    हालांकि भारतीय टीम के कोच सजोर्ड मारिजने का मानना है कि टीम को गेंद पर अपनी पकड़ बनाए रखने पर काफी काम करने की आवश्यकता है। भारतीय हॉकी टीम इस वक़्त मेज़बान न्यूज़ीलैंड और बेल्जियम की टीमों को पछाड़ कर पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है। भारत से नॉक आउट में कौन भिड़ेगा इसका फैसला तो न्यूज़ीलैंड और बेल्जियम के बीच होने वाले मैच के होने के बाद ही होगा।