अभिनेता चंकी पांडेय का कहना है कि ग्रे शेड वाले किरदार निभाना उनके लिए चुनौतियों से भरा है और ऐसे किरदार उन्हें चिड़चिड़ा और गुस्सैल बना देते हैं। बीते साल अभिनेता ने ‘साहो’ में और साल 2017 में आई फिल्म ‘बेगम जान’ में नकारात्मक किरदार निभाए थे।
चंकी ने कहा, “मैंने ‘साहो’ में ऐसे नकारात्मक व्यक्ति का किरदार निभाया था, जो अंदर से काफी जटिल था। देवराज एक ऐसा इंसान था, जिसके अंदर कोई भावना नहीं थी। शायद लोग उसे एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखते होंगे जो सौ बार मर चुका होगा।”
चंकी ने अपने नजरिए को समझाते हुए कहा, “ज्यादातर वक्त मैं अकेला ही रहता था और ऑफ स्क्रीन भी अपने किरदार के व्यक्तित्व की गहराई में रहता था। इसका असर यह होता था कि मैं चिड़चिड़ा हो जाता था और छोटी-छोटी बातों पर मुझे गुस्सा आता था, जो मेरे वास्तविक व्यक्तित्व से बहुत अलग है। ..और मेरे ख्याल से यह सिर्फ मेरा प्रयास नहीं, बल्कि पूरी टीम के प्रयास का असर था। आशा है कि दर्शकों को जी सिनेमा पर ‘साहो’ देखने में उतना ही मजा आएगा, जितना मजा हमें इसे बनाने में आया है।”
‘साहो’ 26 जनवरी को जी सिनेमा पर प्रसारित होगी।