शादी के महज 7 महीने बाद ही कोर्ट में तलाक की अर्जी डालने वाले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने इस पुरे मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि ‘घुट घुट कर जीने से अच्छा है कि अलग हो जाएँ।’
तेज प्रताप ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने घर वालों से कहा था कि वो अभी शादी के लिए तैयार नहीं है लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। उन्होंने ये भी कहा कि वो किसी कीमत पर तलाक की अर्जी वापस नहीं लेंगे।
बोधगया में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उदास नजर आ रहे तेज प्रताप यादव ने कहा ‘मैंने अपने घर वालों से कहा था कि अभी मैं शादी के लिए तैयार नहीं हूँ। लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी। हम दोनों बिलकुल बेमेल है। मैं एक सीधा सादा आदमी हूँ जिसकी आदतें और ख्वाहिशें बहुत साधारण है जबकि वो एक मॉडर्न लड़की है दिल्ली की पढ़ी है और मेट्रो सिटी में रहने की आदी है।’ उन्होंने कहा कि ‘मैंने घर वालों को बता दिया है कि किसी भी कीमत पर तलाक की अर्जी वापस नहीं लूंगा।’ मामले की सुनवाई 29 नवम्बर को होने की उम्मीद है।
तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी इसी साल 12 मई को बिहार की राजधानी पटना में बहुत धूमधाम से हुई थी जिसमे नितीश कुमार और रामविलास पासवान समेत राजनीति के कई दिग्गज शामिल हुए थे।
ऐश्वर्या राय पूर्व राजद विधायक चन्द्रिका राय की पुत्री हैं, उनके दादा 60 के दशक में बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।