Wed. Dec 25th, 2024

    जम्मू कश्मीर जिला विकास परिषद के चुनाव के नतीजों में बीजेपी अपना परचम लहराती दिख रही है। घाटी में पहली बार बीजेपी बहुमत के साथ आ रही है। गुपकार संगठन सबसे बड़ा गठबंधन बनकर सामने आ रहा है। बीजेपी ने घाटी में 74 सीटों पर कब्जा किया है, वहीं नेशनल कांफ्रेंस ने 67 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 49 सीटें हासिल की हैं। जम्मू कश्मीर में अब तक की सत्तारूढ़ पार्टी पीडीपी मात्र 27 सीटों पर ही जीत हासिल कर पायी है।

    हालांकि चुनाव के बाकी सीटों पर के नतीजे आना अभी बाकी है लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि बीजेपी कश्मीर के जिला विकास परिषद में पहली बार उभर कर सामने आ सकती है। बीजेपी का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। अनुमान लगाया जा रहा था कि देश की सबसे बड़ी पार्टी घाटी में कमाल नहीं कर पायेगी। लेकिन यहां बीजेपी ने अकेले ही इतनी सीटें घेरी हैं। बीजेपी के लिए इस जीत के मायने बेहद खास हो सकते हैं ।

    370 हटाने के बाद यह पहला चुनाव है जो घाटी में बीजेपी के भविष्य की दिशा बता सकता था और फिलहाल बीजेपी को सकारात्मक संकेत मिलते दिख रहे हैं। वही 7 दलों से मिलकर बना गुपकार संगठन भी बीजेपी को प्रतिस्पर्धा दे सकता है। इस चुनाव में बीजेपी का जीतना यह संकेत कर रहा है कि बीजेपी का भविष्य घाटी में एकदम उज्जवल है।

    बीजेपी ने पहली बार घाटी में जीत दर्ज की है और वह भी अच्छे खासे आंकड़ों के साथ। घाटी में बेहतरीन वर्चस्व वाली पीडीपी व सात दलों से मिलकर बना गुपकार गठबंधन भी जब बीजेपी से पीछे रह गया है तो यह स्तिथि बताती है कि कश्मीर की आवाम को बीजेपी का शासन सकारात्मक और बेहतर लग रहा है। घाटी बीजेपी को आगामी चुनावों में भी स्वीकार कर सकती है और गुपकार  संगठन घाटी में बीजेपी का प्रतिस्पर्धी हो सकता है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *