Sat. Jan 11th, 2025
    घर पर वैक्सिंग how to do waxing at home in hindi

    वैक्सिंग आपके लिए आवश्यक है। ऐसे पार्लर्स हैं जो आपके लिए यह कार्य करते हैं लेकिन यह जानना कि घर पर खुद को कैसे वैक्स करना है, यह एक कौशल है जो काम में आता है यदि आपके पास किसी के पास जाने का समय नहीं है या आप इसे स्वयं करना पसंद करते हैं।

    घर पर वैक्सिंग आर्थिक रूप से आसान है और समय बचाता है। हां, यह काफी काम हो सकता है, लेकिन यह अभ्यास और उचित तैयारी के साथ और अधिक आरामदायक हो जाता है। हम यहीं आपकी मदद करेंगे। वैक्स करने का सबसे आसान तरीका जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़िए।

    विषय-सूचि

    घर पर वैक्सिंग करने के निर्देश (instruction for waxing at home in hindi)

    चिकनी त्वचा बहुत ही अच्छी लगती है लेकिन इसे पाने के लिए आवश्यक है कि आप निम्न टिप्पणीयों का पालन करें।

    1. बालों की लंबाई को जांचें

    आप दोबारा वैक्स करें इसके लिए आवश्यक है कि आपके बाल एक निश्चित लंबाई तक बढ़ जाएँ।

    इसके लिए इन्हें 1/4 इंच होना चाहिए ताकि ये आसनी से निकाले जा सकें। इसके अलावा जल्दी वैक्स करने से आपकी त्वचा ढीली पड़ जाती है।

    2. अपने मासिक धर्म चक्र का ध्यान रखें

    मासिक धर्म के दौरान वैक्स नहीं करें। आपके शरीर में पहले से ही दर्द होता है और वैक्सिंग करने से यह बढ़ जाता है। इसलिए इसके खत्म होने दें उसके बाद वैक्स करें।

    3. त्वचा की सफाई नहीं करें

    वैक्सिंग से पूर्व अपनी त्वचा की सफाई नहीं करें। इससे आपकी त्वचा दर्द के प्रति संवेदनशील हो जाती है जिससे एलर्जी और जलन हो सकती है। वैक्सिंग से 1-2 दिन पहले सफाई की जा सकती है।

    4. त्वचा को मॉइस्चराइज नहीं करें

    मॉइस्चराइजर आपकी त्वचा और वैक्स के बीच में रूकावट बन जाता है जिससे बालों को उखाड़ना अत्यन्त मुश्किल हो जाता है। आप वैक्सिंग करने से एक रात पहले इसे मॉइस्चराइज कर लें।

    5. साफ़ सफाई का ध्यान रखें

    अपने हाथ, आस पास की जगह और वैक्सिंग के लिए आवश्यक चीजों को साफ़ रखें क्योंकि वैक्सिंग के दौरान त्वचा में कट लग जाते हैं जिससे बक्टेरिया त्वचा में जा सकता है। इसके अलावा अपनी वैक्सिंग की चीजों को अल्कोहल से साफ़ कर लें।

    6. अत्यधिक दर्द वाले स्थानों के लिए मर्ज़ ढूंढें

    जिन स्थानों में अत्यधिक दर्द होता है उन पर बर्फ लगा लें। इसमें होंठ का ऊपरी भाग और आपके हाथ के नीच का भाग शामिल है।

    वैक्सिंग के प्रकार (types of waxing in hindi)

    1. चीनी का वैक्स (sugar wax in hindi)

    चीनी का वैक्स sugar wax in hindi
    चीनी का वैक्स

    शक्कर के वैक्स में प्राकृतिक सामग्री होती है जिसमें शक्कर, नीम्बू और गर्म पानी शामिल है।

    यह बालों को जड़ से निकालता है और त्वचा को नुक्सान नहीं पहुंचाता है इसलिए यह त्वचा पर कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है। यह संवेदनशील त्वचा वालों के लिए सर्वश्रेष्ठ होता है और शरीर के किसी भी भाग पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

    2. चॉकलेट वैक्स (chocolate wax in hindi)

    chocolate wax in hindi

    चॉकलेट खाने में जितनी अच्छी होती है उतनी ही आपकी त्वचा के लिए भी आवश्यक होती है। इससे शक्कर वैक्स के मुकाबले कम पीड़ा होती है और अपने एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण आपकी त्वचा को लाभ भी देता है।

    इसमें बादाम का तेल और ग्लिसरीन जैसे तत्व भी पाए जाते हैं लेकिन यह अन्य वैक्स से महंगा होता है।

    3. फ्रूट वैक्स (fruit wax in hindi)

    फ्रूट वैक्स में केला और बेरी जैसे फलों के एक्सटैक्ट पाये जाते हैं जो पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। यह त्वचा को पोषण देने के साथ ही संवेदनशील त्वचा के लिए बहुत अच्छी होती है।

    इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं और त्वचा पर कोमल होती है। इससे त्वचा पर एलर्जी नहीं होती है।

    4. हॉट वैक्स (hot wax in hindi)

    गर्म वैक्स hot wax in hindi

    हॉट वैक्स गर्म करी हुई वैक्स होती है जो शरीर के अधिकतर भागों में प्रयोग की जाती है। इसे किसी बर्तन में गर्म करते हैं या माइक्रोवेव में गर्म कर लेते हैं।

    इसे किसी चपटी चीज़ से लगाते हैं और वैक्सिंग स्ट्रिप्स के प्रयोग से बालों को हटाने में इस्तेमाल करते हैं। यह आसानी से त्वचा पर फ़ैल जाती है और पतले बालों को हटाने के भी काबिल होती है।

    5. कोल्ड वैक्स (cold wax in hindi)

    कोल्ड वैक्स को बिना गर्म करे हुए प्रयोग किया जाता है। यात्रा करते समय इसका प्रयोग आसान होता है और गन्दगी भी नहीं फैलाता है। यह बाजार में कई तरह से मिलता है।

    घर पर वैक्स कैसे बनाये? (how to make wax at home in hindi)

    सामग्री

    • 1 कप ब्राउन शुगर
    • 2 बड़े चम्मच नींबू का रस
    • 2 बड़े चम्मच पानी
    • पकाने का एक बर्तन

    कैसे करें?

    • पकाने के बर्तन में ब्राउन शुगर डाल दें। फिर इसमें नीम्बू का रस और पानी डालें। धीमी आंच पर रखकर इसे चलाते रहें। ऐसे ही पकाते हुए इसकी आंच तेज़ कर दें और उबाल लें।
    • आंच धीमी करें और मिश्रण का रंग सुन्हरा हो जाने दें। यदि यह शहद इसे गाढ़ा है तो प्रयोग के लिए तैयार है।
    • इसे बर्तन में डालें और 30-45 मिनट ठंडा होने दें। इसके बाद यह प्रयोग के लिए तैयार होगा।

    घर पर वैक्सिंग कैसे करें? (how to do waxing at home in hindi)

    waxing at home in hindi

    आप घर पर वैक्स बनायें या बाजार से खरीद लें उसके बाद निम्न तरीके से वैक्सिंग करें।

    • शरीर के जिस भाग की सफाई करनी है उसे साफ़ कर लें। जिस स्थान पर बैठकर आप वैक्सिंग करने वाले हैं वहां सूती कपड़ा बिछा लें।
    • ज़रुरत अनुसार वैक्स लें और हलके हाथ से इसे बालों के उगने की दिशा में लगाएं। फिर वैक्स स्ट्रिप को लेकर उस स्थान पर रगडें जिससे वह चिपक जायेगी।
    • फिर इस स्ट्रिप को बालों के उगने की विपरीत दिशा में उखाड़ लें। फिर अपने हाथ से उस स्थान को दबा लें ताकि अधिक दर्द न हो।
    • इसे शरीर के अन्य अंगों पर दोहराएं।

    घर पर वैक्सिंग करने पर क्या ध्यान रखें? (things to keep in mind to do waxing at home in hindi)

    1. त्वचा को जांचे

    अपनी त्वचा की जांच करके यह पता कर लें कि उस पर कट या चोट नहीं हो। ऐसे स्थानों पर वैक्स नहीं करें या सावधानी से करें।

    यदि आपको कोई अन्य एलर्जी या संक्रमण हो तो अपने चिकित्सक से परामर्श ले लें।

    2. वैक्स का तापमान नियंत्रित रखें

    यदि आप हॉट वैक्स इस्तेमाल कर रहे हैं तो याद रखें कि यह अधिक गर्म नहीं हो क्योकि इससे आपकी त्वचा जल सकती है।

    इसके अलावा यह अधिक ठंडी भी नहीं हिनी चाहिए की त्वचा पर फैले ही नहीं। वैक्स का तापमान नियंत्रित होना चाहिए।

    3. सही दिशा पहचानें

    वैक्सिंग करने के लिए आपको बालों के उगने की सही दिशा पता होनी चाहिए। यह कई जगहों में आसान होती है और कई जगहों ओर अत्यधिक मुश्किल।

    4. कई बार लगाने से बचें

    किसी भी स्थान पर अत्यधिक वैक्स नहीं लगाएं। एक बार में ही कार्य पूरा कर लें। कई बार वैक्स करने से उस स्थान और रैशेस हो जाते हैं। छोटे बालों को धागे से निकाल लें।

    5.  जले हुए बर्फ लगा लें

    यदि आपकी त्वचा जल जाये तो वैक्सिंग बंद करें और उस स्थान पर बर्फ रगड़ लें। लाली और दर्द के जाने तक ऐसा करते रहे।

    वैक्सिंग के बाद क्या सबसे अच्छा होता है? (what to do after waxing in hindi)

    1. ढीले वस्त्र पहनें

    वैक्सिंग के बाद आपकी त्वचा संवेदनशील हो जाती है इसलिए ढीले वस्त्र पहने। इसके लिए हलके, सूती कपड़े पहने।

    2. धूप में नहीं जाएं

    वैक्सिंग करने के बाद त्वचा में क्षति होने की संभावना बढ़ जाती है इसलिए धुप में निकलने से बचें।

    3. जिम नहीं जाये

    वैक्सिंग के बाद जिम बिलकुल नहीं जाना चाहिए क्योंकि इस समय आपकी त्वचा के छिद्र खुले रहते हैं और पसीने के कारण शरीर में बैक्टीरिया पहुँच जाते हैं।

    4. सफाई नहीं करें

    वैक्सिंग के बाद त्वचा से मृत कोशिकाएं निकल जाती हैं और इन्हें दोबारा साफ़ करने से रैशेस ही होते हैं।

    5. गाढ़ी क्रीम नहीं लगाएं

    गाढ़ी क्रीम से आपकी वैक्स की हुई त्वचा में जलन होती है क्योंकि इससे रोम छिद्र बंद हो जाते हैं। इससे सूजन भी हो सकती है इसलिए इसका प्रयोग नहीं करें।

    वैक्सिंग करने के फायदे और नुकसान (benefits and side effects of waxing in hindi)

    लाभ

    • वैक्सिंग के बाद आपके बालों को दोबारा उगने में समय लगता है(2-6 हफ्ते)।
    • वैक्सिंग से अंदर की तरफ बाल काम उगते हैं।
    • इससे क्रीम के मुकाबले गन्दगी कम होती है।
    • यह जल्दी हो जाती है।

    हानि

    • वैक्सिंग के लिए निश्चित लंबाई के बाल उगे होने चाहिए।
    • यह दर्दनाक प्रक्रिया है।
    • इससे संवेदनशील त्वचा में जलन हो जाती है।
    • यह महंगा है।
    • मधुमेह से पीड़ित लोग या गर्भ निरोधक गोलियां लेने वाली महिलाएं या गर्भवती महिलाओं को चिकित्सक की परामर्श लेना चाहिए।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *