Thu. Jan 23rd, 2025
    शेयर बाजार share market in hindi

    नई दिल्ली, 1 जून (आईएएनएस)| लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में नई सरकार के गठन से आर्थिक सुधारों को गति मिलने की उम्मीदों से घरेलू शेयर बाजार में इस सप्ताह मजबूती के साथ कारोबार हुआ और प्रमुख संवेदी सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले बढ़त के साथ बंद हुए।

    कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 279.48 अंकों यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 39,714.20 पर बंद हुआ।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सप्ताह के मुकाबले 78.70 अंकों यानी 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 11,922.80 पर बंद हुआ।

    खासतौर से बीएसई के मिड-कैप और स्मॉल-कैप सूचकांकों में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। मिड-कैप सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले 150.94 अंकों यानी 1.01 फीसदी की तेजी के साथ 15,096.18 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 167.48 अंकों यानी 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 14,867.04 पर बंद हुआ।

    कारोबारी सप्ताह के पहले सत्र में सोमवार को अच्छी लिवाली रहने से सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 248.57 अंकों यानी 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 39,683.29 पर बंद हुआ और निफ्टी 80.65 अंकों यानी 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 11,924.75 पर रहा। अगले दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा और सेंसेक्स 66.44 अंकों यानी 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 39,749.73 पर बंद हुआ। निफ्टी भी मामूली चार अंकों की तेजी के साथ 11,928.75 पर बंद हुआ।

    कारोबारी सप्ताह के तीसरे सत्र में बुधवार को विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के कारण घरेलू बाजार में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 247.68 अंकों यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 39,502.05 पर बंद हुआ और निफ्टी 67.65 अंकों यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 11,861.10 पर बंद हुआ।

    अगले सत्र में गुरुवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी रही और सेंसेक्स 329.92 अंकों यानी 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 39,831.97 पर बंद हुआ, जोकि रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर है। निफ्टी भी गुरुवार को 84.80 अंकों यानी 0.71 फीसदी की तेजी के साथ रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर 11,945.90 पर रहा।

    कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स 117.77 अंकों यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 39,714.20 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 23.10 अंकों यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 11,922.80 पर रहा।

    सप्ताह के आखिरी सत्र में सेंसेक्स कारोबार के दौरान 40,122.34 तक उछला, इससे पहले 23 मई को सेंसेक्स 40,124.96 तक उछला था, जोकि इसका रिकॉर्ड उंचा स्तर है। निफ्टी भी शुक्रवार को 12,039.25 तक उछला इसके सर्वाधिक उंचा स्तर 12,041.15 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर रहा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *