भारतीय महिला टी-20 टीम की स्टैंड इन कप्तान स्मृति मंधाना ने गुरुवार को घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियो से आग्रह किया कि वह टीम से निडर होकर क्रिकेट खेले, और घरेलू क्रिकेट-अंंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अंतर को कम करे।
बाए-हाथ की बल्लेबाज ने यह टिप्पणी तब की जब भारतीय टीम 3 टी-20 मैचो की सीरीज का दूसरा टी-20 मैच इंग्लैंड से पांच विकेट से हार गई थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम नियमित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 111 रन ही बना पाई। इंग्लैंड की टीम ने पांच गेंद शेष रहते आसानी से लक्ष्य को हासिल किया और पांच विकेट से मैच अपने नाम किया।
उन्होने कहा, ” मेरा मानना है कि, जब आप घरेलू सर्किट के खिलाड़ियो को देखते है, तो उन्हे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अलग गेंदबाजी और फिल्डिंग से सामने करना का मौका मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट में बहुत बड़ा अंतर है। उस अंतर को कम करने की जरूरत है और घरेलू क्रिकेट को थोड़ा ऊपर उठने की जरूरत है। घरेलू क्रिकेट में थोड़ा निर्भय क्रिकेट होना चाहिए क्योंकि अगर घरेलू क्रिकेट में निर्भय क्रिकेट खेला जाएगा तो यही एक रास्ता है हमारे खिलाड़ी ऐसा ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी खेल पाएंगे।”
मंधाना ने आगे कहा, ” अगर आप हमारे घरेलू टी-20 क्रिकेट में स्कोर देखे तो वह बस केवल 110-120 है। मुझे लगता है हम सबको वापस जाने की जरूरत है और अपने घेरलू क्रिकेट को थोड़ा ऊपर उठाना चाहिए और स्कोर को 140-150 के बीच पहुंचाना चाहिए। अगर ऐसा हो पाया तो सभी क्रिकेटर की एक ही मानिसकता लेकर मैदान में आएंगे और निडर क्रिकेट खेल पाएंगे। निडर का मतलब लापरवाह होना नही है। निडर और लापरवाह के बीच के बहुत ही कम अंतर है।
भारतीय टीम इस समय खेल के छोट प्रारूप में बहुत संघर्ष कर रही है और टीम न्यूजीलैंड में 0-3 से हाल में सीरीज हारी थी। और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी टीम का खराब प्रदर्शन जारी है मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज अपने बल्ले से रन बनाने में कामयाब नही हो पा रहे।
भारत और इंग्लैंड के बीच 9 मार्च को आखिरी टी-20 मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा।
https://www.youtube.com/watch?v=H98baR-YZAk