विश्वकप 2015 जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित हुआ था, उसके बाद इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम ने एकदिवसीय क्रिकेट में शानदार वृद्धि की है। इंग्लैंड की टीम अब जब सीमित ओवरो के मैच में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आती है तो टीम के खिलाफ पहली गेंद से ही आक्रमक रवैये के साथ गेंद को हिट करते है और यह 50 ओवर तक ऐसे ही चलता है।
साल 2016 से इंग्लैंड की टीम ने घर में 37 वनडे मैच खेले है जिसमें उन्होने 29 मैचो में जीत हासिल की है। इसके अलावा टीम ने घर से बाहर के दौरो में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ ने भी जीत का आनंद लिया है। परिणामस्वरुप, इंग्लैंड की टीम अब घर में होने वाले विश्वकप के लिए खिताब पर कब्जा करने के पसंदीदी टीम मानी जा रही है।
पिछले कुछ समय से वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने इंग्लैंड का समर्थन करते हुए उन्हे खिताब पर कब्जा करने का दावेदार माना है। उन्होने ईसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से कहा, ” इंग्लैंड, एक अच्छा वनडे इकाई वाली टीम है। मेरे लिए वह इस विश्वकप में पसंदीदा होने जा रहे है, तो इसलिए मेरा मानना है कि वह इस विश्वकप में अच्छा करेंगे। उनको वहा वर्तमान का अच्छा फॉर्म जारी रखना चाहिए। इंग्लैंड की टीम पिछले कुछ सालो में जिस प्रकार गई है उसने मुझे बहुत प्रभावित किया है। उन्होने पिछले कुछ समय में बड़े स्कोर और बड़े टोटल खड़े किए। कोई भी टीम शुरुआती 15, आखिरी के 15 और बीच के ओवरो में उन जैसी बल्लेबाजी नही कर पायी है। इंग्लैंड और भारत जैसी टीम 50ओवरो आक्रमकता से बल्लेबाजी करते आई है और ऐसा प्रभाव छोड़ते आए है जैसा टी-20 में होता है।”
हालांकि, 49 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया को भी पीछे नही छोड़ा और कहा की ऑस्ट्रेलिया भी टूर्नामेंट में दूरी तय करेगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम जानती है कि विश्वकप जैसे टूर्नामेंट में अपने खेल को कैसे बनाना है और उनके हालिया प्रदर्शन से उन्होने संकेत दे दिए है कि वह खिताब पर कब्जा करने के लिए भागीदार है। यह तेज गेंदबाज, जो ऑस्ट्रेलिया की 2003 और 2007 विश्वकप विजेता टीम के अहम हिस्सा रहे थे उन्होने कुछ और ऐसी टीमो का नाम लिया है जो अपने से ऊपर प्रदर्शन कर सकती है।
2003 और 2007 ऑस्ट्रेलिया की विश्वकप विजेता टीम के सदस्य ने कहा, “उन्हे उनकी सरजमी पर हराना बहुत मुश्किल होने वाला है, लेकिन मुझे विश्वास है ऑस्ट्रेलिया भी अच्छा करेगी। दक्षिण-अफ्रीका भी अच्छी टीम है, वेस्टइंडीज ऐसी टीम है जो हैरानी में डाल सकती है— वह पाकिस्तान की तरह कभी भी अच्छा और बुरा खेल खेल सकते है। तो, कुलमिलाकर यह एक रोमांचक विश्वकप होने वाला है। इंग्लैंंड और ऑस्ट्रेलिया को हराना मुश्किल हो सकता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया का हालिया प्रदर्शन देखकर मुझे लगता है टीम फाइनल में जगह बना सकेगी।”