टीवी पर ‘सरस्वतीचंद्र’ जैसे शो करने वाले अभिनेता गौतम रोडे इन दिनों फिक्शन शो से दूर, थिएटर में अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। उनका आगामी नाटक ‘आरोही’ मुंबई में इस महीने दिखाया जाएगा।
गौतम ने थिएटर का अनुभव साझा करते हुए एक बयान में कहा-“थिएटर आप लोगो के लिए तभी है जब आप वास्तव में अभिनय करना चाहते हैं और खुद को परखना चाहते हैं। गलती होने की कोई सम्भावना नहीं है क्योंकि आप लाइव दर्शको के बिलकुल सामने ही अभिनय कर रहे होते हो।”
अभिनेता ने टीवी पर कई मजबूत किरदार निभाए हैं लेकिन उन्हें डांस करते हुए कभी नहीं देखा गया। अभिनेता ने बताया कि उन्होंने कभी डांस नहीं किया है और न ही ट्रेनिंग ली है।
उनके मुताबिक, “मैं एक डांसर नहीं हूँ। बल्कि, मेरे पास डांस में कोई फॉर्मल ट्रेनिंग भी नहीं है। मैं झिझक रहा था जब ये नाटक मेरे पास आया क्योंकि मैं सोच रहा था कि क्या मैं ये कर पाउँगा या नहीं।”
लेकिन उन्होंने इस किरदार को एक चुनौती की तरह लिया। वह बताते हैं-“पिछले कुछ महिनो से मैं कत्थक में ट्रेनिंग ले रहा हूँ और सीख रहा हूँ। इसे और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण ये बनाता है कि मेरा धनि झांकल के साथ दो मिनट का एक प्रदर्शन है जो छोटी आरोही का किरदार निभा रही हैं और वह दो साल की उम्र से ही कत्थक सीख रही हैं।”
ये नाटक चार अभिनेताओं पर ही केंद्रित है- गौतम, धनि, रवि झांकल और मीता वसिष्ट। गौरम अनीता औरदिया से कत्थक सीख रहे हैं जिन्होंने कत्थक लीजेंड बिरजू महाराज से ट्रेनिंग ली है।
गौतम ने कहा-“किसी ऐसे इंसान के साथ प्रदर्शन देना आसान नहीं है जो इतने सालों से ट्रेनिंग ले रहे हो। मैं अपने अंदर मौजूद कलाकार को चुनौती दे रहा हूँ।”