गौतम गंभीर जिन्होने अभी हाल ही मे क्रिकेट के सभी प्रारूपो से क्रिकेट को अलविदा किया है उन्होने भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री की उस बात पर टिप्पणी की है जिसमे शास्त्री ने इंग्लैंड दौरे पर कहा था कि यह मौजूदा टीम भारत की सबसे बहतरीन टीम है, और कहा था कि यह पिछले 15-20 सालो मे विदेशी दौरा करने वाली सबसे सर्वश्रेष्ठ टीम है।
नेटर्वक 18 से बात करते हुए गंभीर ने कहा कि मेरे समझ मे नही आता कि शास्त्री ने अभी तक अपने करियर किया क्या हैं।
” उन्होने कहा कि जो लोग अपने जीवन में अभी तक कुछ नही कर पाए है वह ऐसी टिप्पणिया कैसे कर सकते है, मुझे नही पता की ऑस्ट्रेलिया मे विश्व चैंपियनशिप जीतने के अलावा रवि शास्त्री ने कोई उपलब्धि हासिल भी किया हैं, गंभीर ने कहा कि अगर तुमने अपने जीवन मे कोई बड़ी उपलब्धि हासिल नही की तो तुम्हे ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।”
“यह बहुत बच्चो वाली बात है कि तुम इंग्लैंड में 4-1 से सीरीज हारने के बाद, यह कहते हो कि हमारी यह टीम पिछले 15-20 सालो मे सबसे बहतरीन टीम है। उनको इसकी जगह कहना चाहिए था कि हम आगे के बारे मे सोच रहे है और अाने वाली सीरीज मे सुधार करेंगे। यह कहना बिलकुल गलत कि यह पिछले सालो में सबसे बहतरीन टीम है।”
गंभीर ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारुपो से सन्यास लिया है और इसके बाद लोगो को लग रहा था कि, वह राजनीति में आ सकते है, लेकिन उन्होने थोड़े दिन पहले अपने एक इंटरव्यू मे कहा था कि वह दिल्ली के युवां क्रिकेटरों को कोचिंग देना चाहते है।
गंभीर ने अपने क्रिकेट करियर मे भारत की टीम की तरफ से 58 टेस्ट मैच खेले है जिसमे उन्होने 4154 रन बनाए है, वनडे क्रिकेट में उन्होने 147 मैच मे 5238 रन बनाए थे, जिसमे 11 शतक शामिल थे।