Tue. Jan 21st, 2025
    गौतम गंभीर

    गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया मे खेली गई 2012 कामनवेल्थ बैंक सीरीज की टीम के लिए धोनी की आलोचना की। वह  त्रिकोणीय श्रृंखला जो कि ऑस्ट्रेलिया मे खेली गई थी, भारत कभी नही भूल सकती।

    गौतम गंभीर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि “सीबी-2012 के दौरान उन्हे धोनी की टीम के लिए चयन निती सही नही लगी, जिसमे भारत के पूर्व कप्तान धोनी ने कहा था कि वह सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर को एक साथ 2015 विश्व कप मे नही खिला सकते, क्योकि टूर्नामेंट न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया मे होने वाला है औऱ वहा के मैदान बहुत बड़े है तो वहा के लिए हमे टीम मे अच्छे फील्डर चाहिए।”

    “गंभीर ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत हैरानी की बात थी की कोई 2012 मे ही कैसे 2015 विश्वकप के लिए टीम चुन सकता है।”


    स्त्रोत: sports tak

    लेकिन इन तीनो खिलाड़ियो ने ट्राई सीरीज मे होबार्ट मे हुए श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला था, और टीम ने उसे सात विकेट से जीता भी था, जिसमे विराट कोहली ने 86 गेंदो मे 133 रन बनाए थे।

    गंभीर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि ” जब हमे मैच जीतने की जरुरत थी, मुझे याद है होबार्ट मे वीरु औऱ सचिन ओपनिंग के लिए उतरे थे उसके बाद तीसरे नंबर पर मैने बल्लेबाजी की थी औऱ चौथे नंबर पर विराट बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे, हमने वह मैच 37 ओवर मे ही खत्म कर दिया था। इससे पहले ट्राई सीरीज मे हम तीनो ने एक भी मैच साथ नही खेला था।”

    2015 के विश्वकप मे यह तीने दिग्गज खिलाड़ी टीम का हिस्सा नही थे, जिस वक्त धोनी ने इन तीन दिग्गजो को टीम से बाहर करने की बात की थी वह उस समय यह टीम के सबसे बहतरीन बल्लेबाज थे, विश्वकप 2011 मे भी इन तीनो ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

    https://www.facebook.com/GautamGambhir/videos/2441620749416527/?__tn__=-R

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *