Fri. Jan 10th, 2025
    गौतम गंभीर

    गौतम गंभीर आखिरी बार गुरुवार को आंध्र-प्रदेश के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर का आखिरी मैच खेलेंगे, गौतम गंभीर ने मंगलवार को क्रिकेट के तीनो प्रारूपों से सन्यास का एलान किया था।

    गंभीर दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में अपना आखिरी मैच खेलेंगे। गौतम गंभीर ने मंगलवार को 11 मिनट कि वीडियो पोस्ट करके अपने सन्यास का एलान किया था।

    https://www.facebook.com/GautamGambhir/videos/2441620749416527/?__xts__%5B0%5D=68.ARB1G96_NPqq5G4MY8ShvvmY8lIcuNRlpuHKQOMbBNhU7loV1G9PldtZo4Edc5EWGxzxGD6uYu4pQ8LwoNXON3FKptsW6W0XZ2K-HP3uJjRyvJDfx3X1-oFP7w0hhxjvGDDcFwAEfakTFe7u4WtbuobE1mOuADE7RfbmRibX5V0NDkLDYWoDtbQudTKsqO3heFe0v5FfssJzCl3AKSArlUcO8EwtWXoOSi6cMc7Q8SjiS6M8X3FfXQcFy03WrodU1Hq_WAdVOOj5l2WWY_z-m0eB-bMBKIhwsZXeqfGOKvKclf8eR40fdEHzwMRBfZlIyqfoDedAl1fio5cdtaQ&__tn__=-R

    दिल्ली की रणजी टीम इस साल अभी तक कुछ खास नही कर पायी है, लेकिन दिल्ली की टीम इस वक्त चाहती है की गंभीर अपना यह सत्र पूरा खेले, इस बार आईपीएल मे अच्छा प्रदर्शन नही कर पाने की वजह से गंभीर ने सन्यास लेना सही समझा। गंभीर भी और खिलाड़ियो की तरह इंटरनैशनल क्रिकेट खेलकर भारतीय टीम की जर्सी मे सन्यास लेना चाहते थे, लेकिन यह नही हो सका, औऱ वह खुश है कि उन्हें अपनी घेरलू टीम दिल्ली की तरफ से आखिरी मैच खेलकर सन्यास लेने का मौका मिला है।

    दिल्ली की टीम के कप्तान नितिश राणा औऱ हिम्मत सिंह इस वक्त राष्ट्रीय कर्तव्य के कारण के कारण टीम मे नही है औऱ वह इमरजिंग नेशन्स कप की टीम मे शामिल है, ऐसे मे गंभीर का अनुभव टीम के लिए बहुत जरुरी है, औऱ दिल्ली की टीम एक दो मैच औऱ हार जाती है तो नॉकआउट स्टेज से बाहर हो सकती है।

    दिल्ली औऱ आंध्र-प्रदेश के बीच खेले जाने वाले मैच में गंभीर सबका ध्यान केंद्रित करने वाले खिलाड़ी होंगे,जब्कि दिल्ली के कोच मिथुन मानहस ने इस मैच में तीन खिलाड़ियो का डेब्यू कराने के बारे मे सोचा है।

    इन तीन खिलाड़ियो में से एक अंडर-23 कप्तान जोंटी सिद्दू, जो कि अंडर-19 मे औऱ अंडर-23 लेवल मे अच्छा प्रदर्शन करते नजर आए थे।

    बाएं हाथ के जोंटी कप्तान नितिश राणा की जगह टीम में उनका स्थान लेंगे। वही बाएंं हाथ के स्पिनर शिवांक वशिष्ठ औऱ वैभव रावल भी हिम्मत सिंह की जगह टीम से जुड़ सकते है। आंध्र प्रदेश के खिलाफ दिल्ली की टीम से ध्रुव शोरे कप्तानी करेंगे।

    15 सदस्यी दिल्ली टीम में से तीन खिलाड़ी सार्थक रंजन, कंवर बिधुरी और बाएं हाथ के स्पिनर वरुण सूद टीम मे शामिल नही किए गए है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *