Fri. Jan 10th, 2025
    गो एयर हवाई यात्रा आॅफर

    यात्रियों को सस्ता सफर उपलब्ध करवाने के लिए जानी जाने वाली गो एयर अब अपने यात्रियों को 999 रुपये में हवाई सफर का मौका दे रही है।

    गो एयर की इस स्कीम के तहत ये ऑफर 10 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के मध्य यात्रा करने पर ही मान्य होगा। इस ऑफर के लिए बुकिंग की तारीख 8 अक्टूबर व 9 अक्टूबर रखी गयी है।

    यात्री इस ऑफर का लाभ लेने के लिए गो एयर की वेबसाइट पर सीधे जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।

    इस ऑफर के तहत गो एयर की सबसे सस्ती टिकट बागडोगरा से है, जिसकी कीमत 999 रुपये है।

    इसके अलावा यात्री निम्न एयरपोर्ट से शुरू होने वाली फ्लाइट के अनुसार भी टिकट ले सकते हैं- मुंबई (1,199 रुपये), अहमदाबाद (12,99 रुपये), भुवनेश्वर (1,299 रुपये), गुवाहाटी (1,299 रुपये), दिल्ली (1,299 रुपये), पटना (1,299 रुपये), बेंगलुरु (1,399 रुपये), कोलकाता (1,399 रुपये), लखनऊ (1,399 रुपये), हैदराबाद (1,499 रुपये), पुणे (1,499 रुपये), जयपुर (1,499 रुपये), गोवा (1,599 रुपये), चेन्नई (1,699 रुपये), चंडीगढ़ (1,799 रुपये), श्रीनगर (1,799 रुपये), कोची (1,999 रुपये), नागपुर (1,999 रुपये) व रांची (2,299 रुपये) है।

    इसी के साथ गो एयर की प्रतिद्वंदी एयरलाइन इंडिगो ने भी विभिन्न घरेलू एयरपोर्ट से 1,199 रुपये में हवाई यात्रा का ऑफर दिया है लेकिन इंडिगो के ऑफर के अनुसार आप 31 मार्च 2019 तक के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।

    अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में लगातार बढ़ती जा रही तेल की कीमतों के साथ ही हाल ही में एक्साइज़ ड्यूटि में सरकार द्वारा की गयी वृद्धि के बाद विमान ईंधन महंगा हो गया है, जिसके चलते विमान कंपनियां बामुश्किल इस तरह के ऑफर अपने ग्राहकों को दे पा रही हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *