Thu. Dec 19th, 2024
    गो एयर हवाई यात्रा आॅफर

    घरेलू विमानन कंपनी गो एयर अपनी 12वीं वर्षगांठ पर यात्रियों को हवाई सफर करने का तोहफा दे रही है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि गो एयर अपने यात्रियों को मात्र 319 रूपए में हवाई सफर करने का मौका दे रही है। गो एयर के इस पेशकश के तहत 24 नवंबर से 29 नवंबर के बीच टिकट बुकिंग करा सकते हैं। इसके बाद आप अगले साल 1 दिसम्बर 2017 से 28 अक्टूबर 2018 के बीच कभी भी यात्रा कर सकते हैं।

    कंपनी के इस आॅफर के तहत उड़ान सेवाएं-किराया

    दिल्ली से चंडीगढ़ : 312 रूपए
    बेंगलुरु से गोवा : 312 रूपए
    अहमदाबाद से मुंबई : 312 रूपए
    हैदराबाद से बेंगलुरु : 312 रूपए
    अहमदाबाद से जयपुर : 1,212 रूपए
    बेंगलुरु से लखनऊ : 1,212 रूपए

    गो एयर की वेबसाइट पर दी गई सूची के मुताबिक लंबी दूरी की हवाई यात्रा का किराया अधिकतम 2,412 रुपए निर्धारित किया गया है।
    कंपनी वेबसाइट में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि इस आॅफर पर कोई कैशबैक उपलब्ध नहीं होगा और ना ही किसी ग्रुप या​ फिर बच्चों की टिकटिंग पर कोई छूट मिलेगी।

    गो एयर का कहना है कि आॅफर के तहत टिकट की बुकिंग सीमित अवधि के लिए है, पहले आओ और पहले पाओ के आधार की जा रही है।
    कंपनी ने कहा कि यात्री नई कीमतों के साथ नई दिल्ली, कोची, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद और लखनऊ रूट पर उपलब्ध उड़ानों के लिए टिकट बुक करने में सक्षम होंगे। गोएयर के आॅफर टिकट बुकिंग में इस बात की भी चर्चा चल रही है कि 99 रूपए अतिरिक्त जमा कर आप अपनी पसंद की सीट बुक करा सकते हैं।

    गो एयर ऑफर की स्पेशल जानकारी

    बुकिंग अवधि: 24 नवंबर – 29 नवम्बर 2017
    यात्रा अवधि: 1 दिसम्बर 2017 से 28 अक्टूबर 2018

    अभी ऑफर का आनंद लेने के लिए आप गो एयर की वेबसाइट पर जाकर अपनी फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं।