Wed. Jan 22nd, 2025
    मनोहर पर्रिकर

    गोवा की भाजपा सरकार के शीर्ष नेतृत्व में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मनोहर पारिर्कर के लगातार बिगड़ते स्वास्थ को देखते हुए बीजेपी आलाकमान अब गोवा के लिए स्थायी नेतृत्व की खोज में जुट हैं।

    ऊर्जा मंत्री नितेश कबराल ने मीडिया को बताया है कि “अब गोवा की सरकार के लिए स्थायी नेतृत्व की तलाश तेज़ी से चल रही है।” इसी के साथ कबराल ने कहा है कि “पारिर्कर के रूप में हमारे पास एक नेता हैं और वो हमेशा हमारे नेता रहेंगे।”

    वहीं कृषि मंत्री विजय सरदेसाई ने भी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से बात करते हुए बताया था कि वर्तमान में मनोहर पारिर्कर का विकल्प ढूँढना गोवा के ही हित में है।

    गुरुवार को शाह के साथ हुई एक मीटिंग में सरदेसाई ने बताया कि “हम पिछले आठ महीनों से मनोहर पारिर्कर के विकल्प की तलाश कर रहे हैं। गोवा की जनता को मनोहर पारिर्कर से काफी उम्मीदें हैं, ऐसे में हम शीर्ष नेतृत्व में बदलाव को लेकर काफी सजग हैं।”

    आपको बताते चलें कि गोवा के मुख्यमंत्री व बीजेपी में शीर्ष स्तर के नेता मनोहर पारिर्कर को अग्नाशय का कैंसर है। जिसके इलाज के चलते उनका इलाज गोवा, दिल्ली, मुंबई और न्यूयॉर्क के अस्पतालों में चल रहा है। पारिर्कर की सेहत अस्थिर है, ऐसे में में उन्हे कभी अस्पताल से छुट्टी मिल जाती है तो कभी उन्हे वापस भर्ती होना पड़ता है।

    अपनी इसी बीमारी के चलते मनोहर पारिर्कर मुख्यमंत्री के रूप में अपनी सुविधाएं गोवा की जनता को देने में असमर्थ हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *