Sat. Nov 23rd, 2024
    मनोहर पर्रिकर

    गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने विधानसभा में कहा कि राज्य में बीफ की कमी नहीं होने देंगे। बीफ की कमी को पूरा करने के लिए कर्नाटक से बीफ आयात किया जाएगा। पर्रिकर ने कहा कि सरकार ने कर्णाटक से बीफ मंगवाने की योजना पर कोई रोक नहीं लगाई है।

    आपको बता दें गोवा में पर्यटन ज्यादा होने से बड़ी मात्रा में बीफ खाया जाता है। इसके लिए गोवा में मीट काम्प्लेक्स में बीफ तैयार किया जाता है जो की एकमात्र वैध बूचड़खाना है। बाकी के बीफ की मांग को पूरा करने के लिए कर्नाटक से बीफ आयात किया जाता है। इसके आलावा गोवा सरकार मीट उत्पादन के लिए जानवर भी पडोसी राज्य से आयात करती है।

    मनोहर पर्रिकर ने यह जवाब भाजपा के विधायक नीलेश कबराल को विधानसभा सत्र के दौरान दिया। पर्रिकर ने आगे कहा कि वे यह भरोसा दिलातें हैं कि आयात किये गए मीट को अच्छी तरह से चिकित्सक द्वारा जांच किया जाएगा। गोवा के मीट काम्प्लेक्स में अभी रोजाना २००० किलोग्राम बीफ तैयार होता है। पर्रिकर के अनुसार बाकी बीफ (कर्नाटक में) बेलगाम से मंगाया जाएगा ताकि बीफ की कोई कमी न हो।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।