पणजी, 21 मई (आईएएनएस)| इस वर्ष गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी की 10वीं की परीक्षा में रिकार्ड 92.47 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। बीते पांच वर्षो में यह सबसे अधिक उत्तीर्णता प्रतिशत है।
बोर्ड के अध्यक्ष रामकृष्ण सामंत ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, “2014 में 83.51 प्रतिशत से, बीते पांच वर्षो में उत्तीर्णता प्रतिशत में वृद्धि हुई है। 2017 में यह प्रतिशत 91.75 था।”
लड़कियों की उत्तीर्णता प्रतिशत जहां 92.64 रही, वहीं लड़कों की उत्तीर्णता प्रतिशत 92.31 प्रतिशत रहा।
कुल 18,684 विद्याथी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 17,287 विद्यार्थी पास हुए। 98 स्कूलों का 100 प्रतिशत नतीजा रहा।
पास करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, “यह जानकर खुशी हुई कि कुल मिलाकर उत्तीर्णता प्रतिशत 92.47 हमारे राज्य में अबतक का सबसे ज्यादा उत्तीर्णता प्रतिशत है और 98 स्कूलों ने 100 प्रतिशत उत्तीर्णता नतीजे हासिल किए हैं।”