पणजी, 2 जून (आईएएनएस)| भारतीय नौसेना के एक ग्राउंड कर्मी की पत्नी को रविवार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने कहा कि महिला ने सालों तक घरेलू हिंसा के बाद अपने पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस उपाधीक्षक सुनीता सावंत ने कहा कि मृतक की पहचान कौशलेंद्र सिंह के रूप में हुई है। वह दक्षिण गोवा के वास्कोडिगामा उप जिला में नौसेना के एक अड्डे आईएनएस हंस पर विमान हैंडलर के तौर पर काम करते थे।
सावंत ने यहां संवाददाताओं से कहा, “पड़ोसियों के बयानों के आधार पर, कौशलेंद्र शराब पीने के बाद अपनी पत्नी को बेल्ट से पीटा करता था।”
शनिवार रात, कौशलेंद्र एक बार फिर जब अपनी पत्नी को पीटने लगा तो महिला ने पड़ोसियों को अपने घर बुलाया। इसके बाद जब वह नशे की हालत में सोने चला गया, तो उसकी पत्नी ने रसोई से कोई भारी चीज से अपने पति के सिर पर बहुत देर तक लगातार वार किया।
महिला ने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी जिसके बाद कौशलेंद्र को नौसेना अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
सावंत ने कहा, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के सिर पर 12 से 14 गंभीर चोटों के निशान थे और खून बहुत बह गया था। हमने महिला का बयान दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।”