Fri. Jan 10th, 2025

    पणजी, 17 जून (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल (West Bengal) में साथी चिकित्सकों पर हुए हमले के खिलाफ एकजुटता व्यक्त करने के लिए गोवा (Goa) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएएम) के सौ से अधिक डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध मार्च निकाला।

    संवाददाताओं से बातचीत करते हुए गोवा आईएमए के अध्यक्ष अनिल मेहंदीरत्ता ने कहा कि मरीजों के परिजनों और दोस्तों द्वारा डॉक्टरों पर हमलों को रोकने के लिए एक मजबूत कानून बनाने की आवश्यकता है।

    मेहंदीरत्ता ने पत्रकारों से कहा, “गैर-आवश्यक चिकित्सा सेवाओं से जुड़े डॉक्टरों ने मार्च में भाग लिया। हमने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर को ज्ञापन सौंपकर डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा से निपटने के लिए एक सख्त कानून बनाने की मांग की है।”

    उन्होंने कहा, “इसके अलावा हमने कोलकाता के एक अस्पताल में हमारे सहयोगी पर हुए हमले की निंदा की है।”

    डॉक्टरों ने आजाद मैदान से ओल्ड गोवा मेडिकल कॉलेज परिसर तक मार्च निकाला।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *