Mon. Dec 23rd, 2024
    भारत-म्यांमार गोल्ड कप

    गोल्ड कप में लगातार दूसरी हार मिलने के बाद भारतीय महिला फुटबॉल टीम गोल्ड कप से बाहर हो गई है। बुधवार रात भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मैच में म्यांमार की टीम ने भारत को 2-0 मात देकर गोल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

    म्यांमार की टीम से पहला गोल खेल के शुरूआती मिनट में आय़ा तो वही दूसरा गोल टीम ने खेल के आखिरी मिनट में लगाया। म्यांमार की जुली क्याव ने खेल के दूसरे मिनट में भारतीय टीम को पहला झटका देकर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दर्ज करवा दी। उसके बाद इंजुरी टाईम (90+4) मिनट में म्यांमार की टीम से विन थेंगी टुन ने दूसरा गोल लगाकर टीम को मैच में अजय बढ़त दर्ज करवा दी थी। जहां से भारत की महिला फुटबॉल टीम का जीतना बहुत मुश्किल था।

    भारतीय महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच मयमोल रॉकी इस मैच में प्लेइंग-11 में दो बदलाब के साथ उतरे थे क्योंकि टीम को इससे पहले खेले गए मैच में नेपाल से भी 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। जिसमें सुमित्रा के इंदुमाठी की जगह टीम में आयी थी वही मनीषा को अंजू तमंग की जगह टीम में जगह दी गई थी।

    भारत की टीम की इस मैच में एक खराब शुरूआत रही क्योंकि टीम को खेल के दूसरे मिनट में मेहमान टीम ने झटका दे दिया था। बाएं ओर से मिले पास को जुली क्याव ने सीधे गोल पर दाग दिया जिसे भारत की गोलकीपर अदिति चौहान रोकने में कामयाब रही और बॉल सीधा नेट्स पर जा गिरी।

    पहले गोल लगने के बाद भारत की टीम ने मैच में अच्छी वापसी की और सामने से अपने गोल करने की तीव्रता को बढ़ाया। संजू यादव 13वें मिनट में मैच में गोल करकर मैच को बराबरी पर लाने के करीब थी लेकिन म्यांमार की जारजार मियंट ने क्रासबार से उनसे गेंद निकालकर आगे बढ़ा दी।

    अच्छा खेल दिखाने के बाद भी भारतीय महिला फुटबॉल टीम पहले हाफ तक कोई गोल मारने में कामयाब नही रही। और ना ही टीम दूसरे हाफ में कोई गोल करने में सक्षम थी। जबकि इंजुरी टाईम में म्यांमार की टीम ने एक गोल लगाकर गोल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया था।

    इस टूर्नामेंट में यह भारत की टीम की लगातार दूसरी हार थी और टीम को इसकी वजह से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। वही दूसरी और म्यांमार की टीम ने लीग स्टेज के तीनो मैच जीतकर गोल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 15 फरवरी को फाइनल मैच में म्यांमार की टीम अब नेपाल से भिड़ेगी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *